Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया के इस गांव में 25 दिनों से पेयजल संकट गहराया हुआ है…….. लोगों ने प्रधान सीमा व विधायक से किया मांग, गुस्साएं लोगों ने किया प्रदर्शन…… विभाग है मौन

चकिया, चंदौली। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज़ नेटवर्क

चकिया विकासखंड के सबसे बड़ी ग्राम पंचायत सिकंदरपुर में पिछले 25 दिनों से पेयजल संकट गहराया हुआ है जल निगम विभाग की माने तो लो वोल्टेज की समस्या से पानी आपूर्ति नहीं हो पा रहा है
लगातार प्रदर्शन के बावजूद न तो जल निगम विभाग पर न तो बिजली विभाग पर कोई असर पड़ रहा है
पानी आपूर्ति बाधित होने के कारण सिऋकंदरपुर के नागरिकों का गुस्सा मंगलवार की सुबह देखने को मिला
लोगों ने बाल्टी लेकर के जल निगम मुर्दाबाद के नारे भी लगाए और पानी देने की बातेंकी ग्राम पंचायत अध्यक्ष और विधायक कैलाश खरवार जी से मांग किया कि जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर समस्या का समाधान किया जाए।

ज्ञात हो कि विगत कई वर्षों से गर्मी के दिनों में लो वोल्टेज की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ता है बिजली विभाग का कहना है कि पानी नहीं बरसने के कारण और क्षेत्र में ज्यादा पंप चलने लो वेटेज की समस्या खड़ी हुई है दूसरा कारण ऊपर से वोल्टेज कम आ रहा है।

सिकंदरपुर कस्बा के दर्जनों लोगों ने बताया कि पानी की सिकंदरपुर में हाहाकार मचा है। हैंडपंपों पर महिलाएं पुरुष लाइन में लगकर पानी भर रहे हैं। पिछले दिवस पानी को लेकर के दो परिवार आपस में लड़ गया था।

सिकंदरपुर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष शीतला प्रसाद केसरी ने बताया यह समस्या पिछले कई वर्षों से लगातार आ रही है किंतु समस्या का समाधान ढूंढा नहीं जा रहा है जल निगम पर तत्काल स्टेबलाइजर की व्यवस्था कर दिया जाए तो समस्या दूर हो सकती है।


प्रदर्शन करने वालों में मजीद मंसूरी, ज्योत विश्वकर्मा, जवाहिर विश्वकर्मा, निरहू विश्वकर्मा, चंद्रशेखर विश्वकर्मा,  ब्रह्मा गुप्ता, सलीम,  रोहित,  सलामू , अजीत सहित अन्य लोग थे

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *