Wednesday, May 8, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो करोड़ 18 लाख की शराब बरामद, फर्जी बिल्टी पेपर व नंबर प्लेट बनाकर पुलिस को धोखा दे रहा था तस्कर……50 हजार की घोषणा…..

चंदौली। बबुरी पुलिस सर्विलांस व स्वाट टीम ने पांडेयपुर यात्री शेड के पास कंटेनर में भरकर ले जाई जा रही दो करोड़ से अधिक की शराब पकड़ी। पकड़ा गया अंतरराज्यीय तस्कर फर्जी बिल्टी बनाकर हरियाणा से अवैध शराब की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में था। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पुलिस लाइन सभागार में सोमवार को गिरफ्तारी व बरामदगी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने पुलिस टीम को 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा की।

उन्होंने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम सर्विलांस सेल और अन्य स्रोतों से मिली सूचना के आधार पर बबुरी थाने की पुलिस, स्वाट टीम ने पांडेयपुर स्थित यात्री शेड के पास संदेह के आधार पर ट्रेलर को रोककर जांच की तो उसमें 1210 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इस पर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अंतरराज्यीय तस्कर मोहन राम पुत्र मुकना राम राजस्थान के जोधपुर जिले के बालेशर थाने के ढढनियां का रहने वाला है। बताया कि बरामद शराब की कीमत दो करोड़ 18 लाख रुपये आंकी गई है। तस्कर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि फर्जी बिल्टी बनाकर हरियाणा व अन्य प्रांतों से शराब लाकर बिहार में बेची जाती है। इस धंधे में काफी दिनों से संलिप्त रहा। बिहार में शराब की अच्छी.खासी कीमत मिलती है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में बबुरी एसओ अमित कुमार, सर्विलांस टीम प्रभारी श्यामजी यादव और स्वाट टीम प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह समेत अन्य शामिल रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *