Tuesday, May 7, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः चेयरमैन के निरीक्षण का दिखा असर, महीनों से नहीं जल रहे थे नगर के, कर्मचरियों को लगाया था फटकार, आज बदले गये……

चकिया, चंदौली। नगर पंचायत में जलने वाली जनरेटर से स्ट्रीट लाइट तकरीबन एक वर्ष से दर्जन भर से ज्यादा खराब पड़ी हुई थी। गांधी पार्क से अस्पताल व मोहम्मदाबाद, सदुल्लापुर सहित नगर की कई गलियों की स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हुई थी। जिसकी शिकायत लोगों ने चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव से किया।

चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव शुक्रवार की देर शाम जनरेटर से जलने वाली स्ट्रीट लाईटों का विधिवत निरीक्षण किया। जहां दर्जन भर से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हुई मिली। जिसपर चेयरमैन ने कड़ा रुख अपनाते हुए नगर पंचायत के कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द सभी लाइटों को दुरुस्त कर चालू किया जाए।

चेयरमैन के कड़े रुख का असर यह देखने को मिला कि शनिवार को तकरीबन 20 स्ट्रीट लाइटों को कर्मचारियों द्वारा बदल दिया गया, जो जलने लगी। चेयरमैन ने कहा कि दो से तीन दिन के अंदर नगर की बिगड़ी हुई सभी स्ट्रीट लाइटों को बदलकर नगर पंचायत को रोशनी करके उजाले में करने का काम नगर पंचायत करेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *