Monday, May 6, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन…..अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत व सम्मान……

चकिया, चंदौली। विकास खंड शहाबगंज के ग्राम सभा खिलची में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्र को सशक्त व मजबूत कर देश को विकसित बनाने का संकल्प लिया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में समाजसेवी बाबिल सिंह के द्वारा कार्यक्रम में आए हुए सभी सम्मानित अतिथियों को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह भेंट कर व माला पहना कर जोरदार स्वागत व सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह, पूर्व विधायक शिवतपस्या पासवान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह कार्यक्रम में मौजूद रहे।

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने लोगों से कहा कि हमारे देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का संकल्प अवश्य साकार होगा और देश के प्रत्येक नागरिक को आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त, समर्थ और समृद्ध बनाना इस यात्रा का मूल उद्देश्य है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर, आयुष्मान कार्ड, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम किसान सम्मान निधि, समाज कल्याण विभाग से संबंधित पेंशन योजनाएं, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया गया।

समाजसेवी बाबिल सिंह ने ग्राम वासियों से कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बहुत सारी गरीब कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसका लाभार्थी को बिना किसी भेदभाव के प्रत्यक्ष रूप से लाभ दिया जा रहा है।आपका भाई आपका बेटा बाबिल सिंह सदैव अपने ग्राम सभा खिलची व क्षेत्र के विकास के लिए आप लोगों के साथ हूं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जिला संयोजक विजय शंकर तिवारी, भरत सिंह, रामअवध, प्रधान रामविलास, ग्राम विकास अधिकारी मुरली श्याम व भारी संख्या में सम्मानित ग्रामवासी मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *