Saturday, May 4, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन का कार्यक्रम हुआ संपन्न, राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारी रहे मौजूद…….

जनकल्याण में मानवाधिकार की भूमिका विषयक गोष्ठी पर हुई चर्चा

पर्यावरण को बचाने का लिया गया संकल्प

चकिया, चंदौली। नगर पंचायत चकिया के एक निजी लान में भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन का कार्यक्रम संपन्न हुआ है। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग चंद्रवंशी सहित मानवाधिकार से जुड़े हुए तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। मानव अधिकार की रक्षा व आम जनमानस में विस्तृत प्रचार प्रसार हेतु कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।

वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा मानव अधिकार से जुड़े हुए मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हुए आम लोगों को उनके मूल अधिकार और कर्तव्य से वाकिफ कराया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद सीआरपीएफ के कमांडेंट श्याम सुंदर ने मानव अधिकार को आम जनमानस की रक्षा हेतु एक अचूक हथियार बताया। अन्य वक्ताओं में डा. परशुराम सिंह, प्रदेश सचिव आयुष पाठक, जिला प्रभारी मिथिलेश पांडे, शिक्षिका रीता पांडे, भूमि विकास बैंक के डायरेक्टर राजेंद्र प्रसाद जायसवाल, चकिया रेंजर विनोद पांडे सहित कई वक्ताओं ने मानवाधिकार के संबंध में अपने अपने विचार व्यक्त किए। लोगों को जागरूक करते हुए अपने अधिकारों के इस्तेमाल की बात कही।

आपको बता दें कि भारतीय मानवाधिकार आयोग मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 के बाद से लगातार आम जनमानस के कल्याण व उनके अधिकारों को दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। जिस के संबंध में विशाल कार्यक्रम कर आम लोगों को मानवाधिकार एसोसिएशन का सहयोग लेकर अपने अधिकारों की रक्षा के लिए प्रेरित किया गया है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग चंद्रवंशी, प्रदेश सचिव आयुष पाठक, जिला प्रभारी मिथिलेश पांडे, वृक्ष बंधु डा. परशुराम सिंह, भूमि विकास बैंक के डायरेक्टर राजेंद्र प्रसाद जायसवाल, शिक्षिका रीता पांडे, रेंजर चकिया विनोद कुमार पांडे, वन अधिकारी रामाशीष, सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र चकिया के कमांडेंट श्याम सुंदर, वरिष्ठ पत्रकार एडवोकेट केसी श्रीवास्तव, अनिल द्विवेदी, रामजस चौबे, उमाशंकर मौर्या आदि सहित सैकड़ों की संख्या में आम जनमानस मौजूद रहे।

वहीं कार्यक्रम में सृजन सेवा समिति मूसाखाड़ के बच्चों द्वारा लयात्मक योग और देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत किया गया। जिसको सुनकर दर्शक भावविभोर हो उठे। वही लोकगीत कलाकार श्याम नारायण यादव द्वारा लोकगीत के माध्यम से देश भक्ति व मानवाधिकार से जुड़े हुए मुद्दों को बड़े रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया। जिसकी कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने सराहना की कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डा. केसी श्रीवास्तव द्वारा दिया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *