Saturday, April 27, 2024
नई दिल्ली

सिंदूर न लगाने की शर्त पर की शादी, सात साल तक बनाता रहा शारीरिक संबंध, प्रेग्‍नेंट हुई तो बना ली दूरी, अब…..

औरंगाबाद। जिले के नगर थाना क्षेत्र के मुहल्ले में शादी का झांसा देकर सात साल तक संबंध बनाने और प्रेमिका के गर्भवती होने पर शादी करने से इनकार करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगा। तंग आकर पीड़ित महिला ने पुलिस के सामने इंसाफ के लिए गुहार लगाई है। आरोपी वार्ड पार्षद का बेटा है।

जानकारी के मुताबिक, साल 2017 में आरोपी लड़की से प्रेम का इजहार किया। फिर शादी का वादा कर उससे शारीरिक संबंध बनाने लगा। इस बीच, मंदिर में शादी करने का नाटक भी कियाए लेकिन जब प्रेमिका गर्भवती हो गई तो शादी करने से साफ इनकार कर दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

मंदिर में की थी शादी

एसपी को दिए आवेदन में पीड़िता ने कहा कि औरंगाबाद के एक वार्ड पार्षद के बेटे ने साल 2017 में पहली बार उससे शादी का वादाकर संबंध बनाया था। इसके बाद यह सिलसिला चलता रहा, जब उसने शादी के लिए कहा तो आरोपी ने बारुण थाना क्षेत्र के जोगिया ईंट भट्टे के पास मंदिर में शादी कर ली। पीड़िता भी इस शर्त पर शादी के लिए राजी हो गई कि वह अभी सिंदूर नहीं लगाएगी। जब वास्तविक शादी होगी, तब वह सुहागन के जैसे रहेगी।

अस्पताल ले गया और करवा दिया गर्भपात

युवती के मुताबिक, साल 2020 में वह गर्भवती हो गई। यह बात जब आरोपी को पता चली तो वह बहला.फुसलाकर उसे अस्पताल ले गया और वहां उसका गर्भपात करवा दिया। इसके बाद आरोपी के व्यवहार बदलने लगा।

प्रेमिका को दी जान से मारने की धमकी

इसके बाद दोनों ने शादी के लिए पटना के रजिस्ट्रार ऑफिस में आवेदन दिया। शादी के लिए पहली तारीख 27 मई, 2023 और दूसरी तारीख 15 जून, 2023 मिली थी। लेकिन वह दोनों ही दिन नहीं आया। जब प्रेमी से बात करने के लिए फोन लगाया तो फोन उसके छोटे भाई ने उठाया और गाली देते हुए जान मारने की धमकी देने लगा।

पीड़िता ने बताया कि इंसाफ के लिए उसने 16 जून, 2023 को महिला थाने गई तो वहां भी प्रेमी के परिवार वालों ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने थाने में कई सबूत पेश किए और कहा कि जब जरूरत पड़ेगी तो वह खुद भी पेश हो सकती है और

पीड़िता ने एसपी से न्याय दिलाने की गुहार लगाते हुए कहा है कि आरोपित प्रेमी पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। एसपी के आदेश पर महिला थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है। थानाध्यक्ष कुमकुम कुमारी ने बताया कि एसपी के आदेश पर आवेदन के आलोक में जांच चल रही है। उधर प्रेमिका ने घटना से संबंधित पूरी जानकारी मीडिया के समक्ष दी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *