Friday, April 19, 2024
नई दिल्ली

पूर्व सीएम दिल्ली गए, यहां की राजनीति में भूचाल, चर्चाएं भाजपा नेताओं से मुलाकात संभव……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंडीगढ़। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली गए हैं। कैप्टन के दिल्ली दौरे के लेकर कई सियासी चर्चाएं गरम हैं। इस बीच कैप्टन के मीडिया सलाहकार रहे रवीन ठुकराल ने ट्वीट कर स्पष्ट किया है कि कैप्टन की यह निजी यात्रा है। वह इस दौरान दिल्ली में अपने कुछ दोस्तों से मिलेंगे। इसके अलावा दिल्ली स्थित कपूरथला हाउस को भी खाली करेंगे।

दूसरी ओर कैप्टन के दिल्ली दौरे को लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह.तरह की चर्चाएं हैं। बताया जा रहा था कि कैप्टन का गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने का भी कार्यक्रम है। वहीं रवीन ठुकराल ने ट्वीट कर इन चर्चाओं पर टिप्पणी की है।

बता दें कैप्टन अमरिंदर सिंह को जिन परिस्थितियों में सीएम पद छोड़ना पड़ा उससे वह काफी आहत हैं। पद छोड़ने के बाद उन्होंने अपनी नाराजगी जताई भी थी। पार्टी हाईकमान ने बिना कैप्टन की जानकारी के विधायक दल की बैठक बुला दी थी। कैप्टन को आशंका थी कि बैठक में उनके खिलाफ अविश्वास पैदा किया जा सकता है। इस कारण कैप्टन ने पहले ही पद छोड़ दिया था।

इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस के कद्दावर नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह काफी आहत हो गए थे। उनका कहना था कि उनको बताए बिन जिस तरह से विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी उससे साफ जाहिर था कि उन्हें हटाने की तैयारी थी। दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से ही कैप्टन असहज महसूस कर रहे थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *