Monday, May 6, 2024
इलाहाबादउत्तर-प्रदेश

उमेश पाल हत्याकांड के 111 दिन, शाइस्ता और जैनब फातिमा अभी भी गिरफ्त से बाहर, पुलिस के सामने हैं ये 3 चुनौतियां……

प्रयागराज। उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की नृशंस हत्याकांड में वांछित शाइस्ता परवीन और जैनब फातिमा कहां छिपी हैं। इसका अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस और एसटीएफ की टीम छापेमारी और सर्च आपरेशन चलाने का दावा कर रही है। मगर सुराग नहीं मिला।

जयंतीपुर सुलेम सराय में 24 फरवरी की शाम उमेश पाल सहित तीन की हत्या हुई थी। हत्याकांड में उमेश की पत्नी जया पाल ने शाइस्ता उसके शौहर, बेटों समेत अन्य के खिलाफ नामजद मुकदमा करवाया था।

पुलिस ने शाइस्ता पर घोषित किया 50 हजार का इनाम
वारदात के बाद शाइस्ता फरार हुई और गिरफ्तारी न होने पर पहले 25 और फिर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। मुकदमे की विवेचना के दौरान हत्याकांड की साजिश में शामिल होने व अभियुक्तों की मदद करने के आरोप में जैनब फातिमाए अतीक की बहन आयशा नूरी व दो भांजियों का नाम बढ़ाया गया था।

इसी क्रम में सभी को वांछित करते हुए गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी भी की गई। हालांकि तीन महीने बाद भी शाइस्ता, जैनब सहित अन्य किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *