Saturday, May 4, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः चेकिंग के दौरान मिला 49 लाख रुपए….वेस्ट बंगाल का युवक हुआ गिरफ्तार, खाने पीने के कैंटीन के पास कर रहा था इंतजार…..

चंदौली। गुरुवार को जीआरपी पुलिस पंडित दीनदयाल उपाध्याय को बड़ी सफलता हाथ लगी। जहां 49,68000 रुपए जीआरपी ने संदिग्ध व्यक्ति के पास से चेकिंग के दौरान बरामद किया। भारी मात्रा में रुपए बरामद होने से हड़कंप की स्थिति मच गई।

बतादें कि अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे जय नारायण सिंह, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे स्टेशन पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज अनंत देव, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज अष्टभुजा प्रसाद सिंह द्वारा रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया, ट्रेनों में चोरी व अवैध तस्करी की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी बरामदगी के लिए विभिन्न प्रकार के अभियान चलाए जा रहे हैं।

जिसमें गुरुवार को पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुंवर प्रभात सिंह के नेतृत्व में सुरेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी पंडित दीनदयाल उपाध्याय व संजीव कुमार, प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट पीडीडीयू के संयुक्त तत्वाधान में उपनिरीक्षक इनामुल्लाह खां, थाना जीआरपी उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार, आरपीएफ पोस्ट की संयुक्त टीम के साथ रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1/2 खाने पीने की कैंटीन के पास चेकिंग अभियान चला रहे थे कि अचानक एक संदिग्ध व्यक्ति बड़ा बैग लेकर ट्रेन के इंतजार में बैठा देखा गया।

जिस पर रेलवे पुलिस ने व्यक्ति को संदिग्ध के रूप में देखते हुए पास पहुंचकर उनके बैंक को चेक किया तो उनके पास से एक कदम नीले रंग का पिट्ठू बैग में रखा 49,68000 रुपए बरामद हुआ। बरामद हुए रुपए के बारे में पूछताछ रेलवे पुलिस द्वारा पकड़े गए व्यक्ति से की गई तो बताया गया कि हम रुपया वाराणसी से लेकर पश्चिम बंगाल जा रहे थे। कागजात मांगा गया तो कोई कागजात प्रस्तुत संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा पुलिस के सामने नहीं किया गया। बरामद किए गए रुपयों के बारे में आयकर विभाग वाराणसी को विधिक कार्रवाई के लिए सुपुर्दगी के लिए सौंप दिया गया। गिरफ्तार युवक अपना नाम सुशांत मंडल पुत्र जयदेव मंडल निवासी सुकूर दह थाना दासपुर वेस्ट बंगाल का निवासी बताया।

बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक इनामुल्लाह खान, उप निरीक्षक अश्वनी कुमार, हेड कांस्टेबल अफजल अब्बास जैदी, हेड कांस्टेबल धीरज कुमार मिश्रा शामिल रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *