Friday, May 3, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः स्वाट व पुलिस टीम के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर, 13 बाइकें बरामद……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदौली। पुलिस व स्वाट टीम ने सर्विलांस की मदद से बबुरी थाना क्षेत्र के बौरी चौराहे के समीप दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। उनका एक साथी फरार हो गया। उनकी निशानदेही पर चोरी की 13 बाइकें बरामद की। शातिर चोर चंदौली, मिर्जापुर से बाइकों की चोरी कर बिहार में बेच देते थे। अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में गिरफ्तारी व बरामदगी के बाबत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जनपद में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस लगी हुई थी। पुलिस को सूचना मिली कि शातिर वाहन चोर बौरी चौराहे होते हुए कहीं भागने की फिराक में है। इस पर पुलिस सक्रिय हो गई। वहीं सटीक लोकेशन के अनुसार घेरेबंदी कर उन्हें धर.दबोचा। उनके पास से दो बाइकें बरामद की गई। चोरों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग जिन दो बाइको से चल रहे है। वह चोरी की हैं। फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बाइकों से चलते हैं। हमारा साथी बाइक से कूदकर फरार हो गया। तीनो व्यक्ति मिलकर जनपद मिर्जापुर व जनपद वाराणसी व मुगलसराय चन्दौली के भीड़ भाड़ वाले स्थानों से मोटरसाइकिल चुराते तथा चोरी की मोटर साइकिल को छुपा कर कही रख देते हैं। अच्छे खरीदार की तलाश करके मोटर साइकिल को बेच देते हैं। कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि 11 और चोरी की मोटर साइकिल, को ग्राम चितौड़ी चन्द्रप्रभा माइनर के बगल में नलकूप खंडहर में रखा है। यह स्थान मिर्ज़ापुर जिले के बार्डर के ऽ पास एकात में है। इसलिए कभी किसी की नजर नही जाती है। पुलिस ने चोरों के बताए आधार पर 11 वाहन बरामद किए। गिरफ्तार बोर राजू व सुनील बिहार प्रांत के भभुआ जिले के समगढ़ थाना के महुअर गांव के रहने वाले हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *