Wednesday, May 1, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

यूपी में कोरोना घातक, फेफड़ों में पहुंचा संक्रमण, लखनऊ में 165 वाराणसी में 19 संक्रम‍ित म‍िले…….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। कोरोनावायरस के नित नए संक्रमित स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रहे हैं। गुरुवार को भी 165 नए संक्रमित सामने आए हैं। वर्तमान में कोरोनावायरस से कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 1064 पर है। इनमें से 26 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती होकर इलाज करवा रहे हैं। हालांकि ठीक होने के आंकड़े में वृद्धि हुई है। गुरुवार को 128 संक्रमित व्यक्तियों ने कोरोनावायरस संक्रमण को मात दी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार आलमबाग, अलीगंज और चिनहट में सबसे अधिक संक्रमित सामने आ रहे हैं।

165 कोरोना संक्रमित, 26 मरीज भर्ती

गुरुवार को आलमबाग और चिनहट में 24.24 संक्रमितों समेत अलीगंज में 22, नवल किशोर रोड हजरतगंज में 18, सरोजनीनगर में 18, इंदिरा नगर में 12, सिल्वर जुबली सीएचसी में 11, गोसाईगंज में आठ, ऐशबाग में छह और टुड़ियागंज में पांच संक्रमितों समेत अन्य जगहों पर भी लोगों में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। सीएमओ कार्यालय के प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के अनुसार, एसजीपीजीआई, केजीएमयू और लोकबंधु के कोविड.19 वार्ड में भर्ती होकर मरीज इलाज करवा रहे हैं। इसके अलावा अधिकतर संक्रमित होम आइसोलेशन में रहकर इलाज ले रहे हैं और स्वस्थ हो रहे हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *