Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

हड़तालः रात में बत्ती हुई गुल, ग्रामीणों ने खतरे में डाली जान, 11000 की लाइन जोड़ने खुद चढ़ गए पोल पर…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

आगरा के मलपुरा में विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल के पहले और दूसरे दिन से बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है। कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। विद्युत कर्मियों की तरफ से कार्य बहिष्कार कर दिया गया है। जिसके चलते कई जगह बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है। बिजली की किल्लत के बीच लोगों को पानी के लिए भी दर.दर भटकना पड़ रहा है।

ऐसे में शुक्रवार शाम को जारुआ कटरा स्थित विद्युत सब स्टेशन से पोषित कई गांव की बिजली देर शाम से ही गुल हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने देर रात बिजलीघर पर हंगामा कर दिया। पता चला कि गांव खेड़ा भगोर की तरफ जाने वाली 11000 की लाइन का तार टूटने की वजह से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने विद्युत सब स्टेशन का घेराव कर लिया और तार जोड़ने की मांग करने लगे। लेकिन हड़ताल होने की वजह से बिजली घर पर कोई भी लाइनमैन मौजूद नहीं था।

जिसके बाद ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया और शट डाउन कर खुद ग्रामीण खंबे पर चढ़ गए और तार को जोड़ दिया। जिसके बाद देर रात कई गांव की बिजली आपूर्ति सुचारू हो सकी।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *