Tuesday, May 14, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया सर्किल में 2 लोगों की हुई मौत…….एक परिजनों ने गिरफ्तारी को लेकर शव सड़क पर रख घंटों चक्का जाम किया……कई थानों की फोर्स मौके , ASP और SDM, छत्रबली सिंह ने

चकिया/ शहाबगंज। चंदौली पूर्वांचल पोस्ट पोस्ट न्यूज़ नेटवर्क
मंगलवार की रात्रि स्थानीय कोतवाली अंतर्गत लतीफशाह गांव निवासी रामनरेश पुत्र शोभा को पुरानी चकिया के युवकों द्वारा मारपीट कर अधमरा कर दिया गया। अधमरा रामनरेश की ट्रामा सेंटर जाएगा। वाराणसी में बुधवार की सुबह मौत हो गई। मौत होते ही होली के दिन लतीफशाह गांव में मातम छा गया। मामले की सूचना पुलिस को लगी तो जांच कर गई। आक्रोशित परिजनों ने मोहम्मदाबाद तिहारे पर शव रखकर घंटों चक्का जाम कर दिया। लगभग 8 बजे परिजनों को समझाबुझाकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, श्याम जी सिंह, दशरथ सोनकर व, भाजपा नेता डाक्टर कुंदन सहित अपर पुलिस अधीक्षक, एसडीएम ने चक्का जाम समाप्त कराया।
अगली कार्रवाई में जुट होली के दिन लतीफशाह गांव
बतादें कि
मंगलवार की रात्रि में छाया मातम
पुरानी चकिया के कुछ मनबढ़ किस्म के एक पक्ष के युवकों द्वारा लतीफशाह गांव निवासी रामनरेश 56 वर्ष पुत्र शोभा से जामकर मारपीट किया गया। मारपीट करने का कोई एवज नहीं था। लेकिन मनबढ़ किस्म के युवकों ने लतीफशाह पहुंचकर रामनरेश के पुत्र से कहासुनी करते हुए लड़ाई कर ली। रामनरेश के पुत्र से मनबढ़ युवक लड़ाई कर ही रहे थे कि बीच-बचाव करने पहुंचे रामनरेश पुत्र शोभा को भी शराब के नशे में पुरानी चकिया के युवक मारपीट कर अधमरा कर दियें।
वही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह दोनों पक्षों को हटाया। जिसके बाद अधमरा रामनरेश को परिजनों ने चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक देख रामनरेश को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। जहां बुधवार की सुबह होली के दिन ही गांव में होली के दिन मातम छा गया। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस को जब घटना की सूचना लगी तो मौके पर जाकर छानबीन करते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
उधर आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर मोहम्मदाबाद तिहारे पर चक्का जाम कर दिया। उधर घटना की सूचना लगते ही कई थानों को फोर्स व पीएसी के साथ साथ अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती, उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद, सीओ रघुराज मौके पर पहुंच गए।डीएसपी रघुराज ने बताया कि मामले की जांच गहनता से की जा रही हैं, जो भी दोषी पाया जाएगा उसे छोड़ा नहीं
हाइटेंशन तार की चपेट में आया कंटेनर एक मजदूर की मौत, दूसरा गंभीर
शहाबगंज थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के पास मंगलवार की सुबह भूसी रोड़ करने जा रही कंटेनर के हाइटेंशन तार की चपेट में आने से दो मजदूर घायल हो गये। जिनको इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां एक मजदूर गौतम की इलाज के दौरान मौत हो गयी वही दूसरे मजदूर सुलई खां का इलाज चल रहा है। एक कंटेनर पांच मजदूरों को लेकर भूसी लोड़ करने के लिए मानिकपुर गांव जा रही थी। उसी समय 11 हजार बोल्ट के तार से कंटेनर सट गया। जिससे दो मजदूर गौतम कुमार पुत्र जमुना राम व सुलई खां पुत्र पखडू निवासी रामगढ़वा गंभीर रूप से झुलस गये। ग्रामीणों ने तुरंत पावर हाउस पर फोन कर विजली बंद कराया। वही ग्रामीणों के सहयोग से एम्बुलेंस द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां इलाज के दौरान गौतम की मौत हो गयी। वही दूसरे मजदूर का इलाज चल रहा है। सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज, थाना अध्यक्ष मिथिलेश तिवारी व उपनिरीक्षक आनन्द प्रजापति ने घटनास्थल का ट्रामा सेंटर में भर्ती रामनरेश की मौत हो गई। मौत होते

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *