Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

डॉ0 अंजना मिला नई दिल्ली से प्रोजेक्ट हेतु ग्रांट…… कुलपति व कुलसचिव सहित अन्य ने दिया बधाई 3 लाख रुपया….,

 

वाराणसीlपूर्वाचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क 

काशी विद्यापीठ के इतिहास विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डॉ0अंजना वर्मा को भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद(आई0सी0एच0 आर0),नई दिल्ली द्वारा “कश्मीर के प्राचीन हिंदू मंदिर, स्थापत्य ,प्रबंधन एवं सांस्कृतिक अवदान ” विषय पर रिसर्च प्रोजेक्ट हेतु ग्रांड की स्वीकृति प्रदान की गयी है l
बता दें कि डॉ0 अंजना को 12 वर्षों का शैक्षणिक अनुभव है l आपने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की अंतर सांदर्भिक पत्रिकाओं में अब तक 22 शोध पत्रों का प्रकाशन किया है, साथ ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के सेमिनार /कॉन्फेंस में लगभग 40 शोध पत्रों का वाचन भी किया है। आपने स्नातक एवं परास्नातक की डिग्री इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज तथा पी-एच0डी0 की डिग्री काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी से प्राप्त की है l डॉ0 वर्मा ने अपना शोध कार्य डॉ0अर्चना शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर, प्राचीन भारतीय इतिहास पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग ,बी0एच0यू0के निर्देशन में संपन्न किया है।
इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी, कुलानुशासक प्रो0 अमिता सिंह , कुलसचिव डॉ0 सुनीता पांडे तथा डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ0 हरीश चंद्र ने डॉ0 अंजना वर्मा को बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *