चकिया बीडीओ ने विकास खंड के सभी सेकेट्ररी, रोजगार सेवकों व पंचायत सहायकों को दिया निर्देश….. लापरवाही किए तो जुर्माना के साथ-साथ कार्रवाई
खंड विकास अधिकारी ने दिया चेतावनी

चकिया, चंदौली
प्रधानमंत्री / मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृत आवास के लाभार्थियों को आवंटित प्रथम किस्त की धनराशि का भुगतान किया गया है। खंड विकास अधिकारी रवींद्र यादव ने मंगलवार को सभी सचिवों, ग्राम पंचायत अधिकारी तकनीकी सहायकों के साथ – साथ रोजगार सेवकों को निर्देशित करते हुए कहा कि लाभार्थियों के खाते में प्राप्त धनराशि के सापेक्ष ले-आउट करा कर निर्माण कार्य निर्धारित स्तर तक करते हुए यथाशीघ्र द्वितीय किस्त का जियोटैग तथा डिमाण्ड प्रस्तुत करें। इसमें किसी भी प्रकार कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

बीडीओ ने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित आवास पूर्ण करने की समय सीमा मार्च, 2023 तक हैं। जिससे समस्त आवासों को पूर्ण करें।। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी तथा आपको लोगों को जुर्माना के साथ-साथ कार्यवाही का सामना भी करना पड़ेगा।
आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि अपने से सम्बंधित ग्राम पंचायतों में लाभार्थियों के खाते में प्राप्त प्रथम किस्त की धनराशि के सापेक्ष आवास निर्माण यथाशीघ्र पूर्ण कराते हुए द्वितीय किस्त के डिमाण्ड के साथ जियोटैग करना सुनिश्चित करें। जिससे निर्गत प्रथम किस्त के सापेक्ष द्वितीय किस्त, द्वितीय किस्त के सापेक्ष तृतीय किस्त के अन्तर को निर्धारित समय-सीमा में समाप्त किया जाना सुनिश्चित किया जा सके।

उक्त कार्य को प्राथमिकता पर अभियान चलाते हुए पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही / विलम्ब के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होगे।