Sunday, May 5, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः नगर के 30 स्थानों पर जल रहे अलाव, लोग कर रहे राहत महसूस, अलाव जलाने वाली लकड़ी को निजी उपयोग में न लें नगर के लोग……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। लगातार बढ़ते ठंड को देखते हुए चकिया नगर पंचायत प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। नगर पंचायत प्रशासन द्वारा नगर के कुल 30 प्रमुख स्थानों पर कड़ाके की ठंड को देखते हुए अलाव जलवाने की व्यवस्था की गई है। जहां पर प्रतिदिन अलाव जल रहा है। नगरवासी सहित राहगीर आग तापकर काफी राहत महसूस कर रहे हैं।

नगर पंचायत के मोहनदाबाद बैरियर, रैन बसेरा, ट्यूबेल वार्ड नंबर एक, जिला संयुक्त चिकित्सालय, गांधी पार्क तिराहा, सादुल्लापुर तिराहा, ब्लॉक परिसर में बने गौशाला, ब्लॉक तिराहा, नगर पंचायत कार्यालय, पुरानी चकिया मस्जिद के पास, उप जिलाधिकारी आवास, तहसील परिस, नौगजा शहीद पार्क स्थल, रोडवेज के पास, पुरानी सब्जी मंडी, मुंसिफ कोर्ट, सीओ आवास, थाना परिसर, मां काली मंदिर परिसर, डॉक्टर बी पी सिंह चौराहा, सिंचाई कॉलोनी, सहदुल्लापुर बैरियर के पास, कचहरी परिसर सहित कुल 30 स्थानों पर नगर पंचायत द्वारा अलाव जलाए जा रहे हैं।

अधिशासी अधिकारी मेहीलाल गौतम ने बताया कि नगर में प्रमुख स्थानों सहित कुल 30 स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अलाव जलाने के लिए जो लकड़ी गिराई जा रही है उसे नगर के लोग निजी उपयोग में न लें। यह लकड़ी ठंड से राहत पाने के लिए अलाव जलाने के लिए गिराई जा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *