Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः रक्षामंत्री व केंद्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय के आने से जगी उम्मीद……केंद्रीय विद्यालय यहां खोलने का सपना होगा साकार, सीआरपीएफ ने की पहल……09-10 जनवरी के बीच आयेगी सर्वे टीम, सर्वे के बाद लगेगा मुहर…….

सीआरपीएफ ने किया पहल, रखी बात

कैंपस में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने का सपना होगा साकार

09ण्10 जनवरी के बीच केंद्रीय विद्यालय की टीम करेगी सर्वे

सर्वे के बाद लग सकती है मुहर

पांच एकड़ जमीन में केंद्रीय विद्यालय बनाने की डीआईजी ने रखी बात

चकिया, चंदौली। 31 दिसंबर 2022 को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अपनी भाभी के त्रयोदशा में शामिल होने के लिए सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में बने हेलीपैड पर वायुसेना के हेलीकॉप्टर से उतरे थे। जहां डीएम, एसपी सहित सीआरपीएफ के डीआईजी ने रक्षामंत्री का अगवानी किया था। अगवानी के दौरान सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में रक्षामंत्री व केन्द्रीय मंत्री डा. महेंद्र नाथ पाण्डेय कुछ टाइम तक डीआईजी राकेश कुमार, डीएम ईशा दुहन, एसपी अंकुर अग्रवाल के साथ बैठक कर सेंटर के बारे में जानकारियां हासिल किये। जहां डीआईजी राकेश कुमार ने रक्षामंत्री व केंद्रीय मंत्री को वार्ता के दौरान अवगत कराया कि ग्रुप सेंटर पांच एकड़ भूमि केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए संरक्षित रखा गया है। हम क्वाटर भी उपलब्ध करायेंगे।

बतादें कि चकिया वासियों द्वारा समय समय पर केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग किया जा रहा था जो सपना अब साकार होते दिख रहा है। 31 दिसंबर 2022 को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अपनी भाभी के त्रयोदशा में शामिल होने सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में बने हेलीपैड पर वायुसेना के हेलीकॉप्टर से उतरे हुए थे। जहां कुछ टाइम तक सीआरपीएफ के डीआईजी, डीएम व एसपी के साथ रक्षामंत्री व केंद्रीय मंत्री ने ग्रुप सेंटर में ही बैठक किया। बैठक के दौरान सीआरपीएफ के डीआईजी राकेश कुमार ने रक्षामंत्री के सामने अपनी बात रखते हुए अवगत कराया कि सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में केंद्रीय विद्यालय खोलने से स्थानीय युवाओं को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। क्षेत्र में ही अच्छी शिक्षा युवा पाकर अपने आप को होनहार बनाते हुए देश की सेवा कर सकते हैं। जिसके लिए सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के कैंपस में केंद्रीय विद्यालय बनवाने का मांग डीआईजी राकेश कुमार ने किया।

वही डीआईजी राकेश कुमार ने केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय को भी अवगत कराया कि केंद्रीय विद्यालय का निर्माण सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के कैंपस में यदि करा दिया जाता है तो स्थानीय युवाओं को बेहतर व अच्छी शिक्षा प्राप्त होने लगेंगी। जिससे यहां के युवाओं में फौज की जोश भर जाएगी। केंद्रीय विद्यालय से अच्छी शिक्षा पाकर वह फौज में जाकर देश सेवा या सिविल सर्विस करते हुए कर सकते हैं। डीआईजी ने रक्षामंत्री को अवगत कराया कि कैंपस में 5 एकड़ भूमि में केंद्रीय विद्यालय का निर्माण व क्वार्टर रूम बनाया जाए। वही आश्वासन देते हुए रक्षामंत्री व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 9, 10 जनवरी को केंद्रीय विद्यालय से टीम सर्वे करने आयेगी। रक्षामंत्री ने बैठक के दौरान कहा कि सर्वे करने वाली टीम के रिपोर्ट के बाद ही केंद्रीय विद्यालय खोलने की मुहर लगाई जाएगी।

रक्षामंत्री व केंद्रीय मंत्री के आने से चकिया वासियों में एक बड़ी उम्मीद जग चुकी है। जिसके लिए चकिया वासी समय समय पर लखनऊए दिल्ली जाकर व बड़े बड़े मंत्रियों से अपनी बात को रखा है। जिस पर अब जल्द ही पंख लगने वाला है। चकिया नगर वासियों के सपने की बात डीआईजी राकेश कुमार ने रक्षामंत्री व केंद्रीय मंत्री के सामने रख पूरी कर दी। जिसपर रक्षामंत्री व केंद्रीय मंत्री का आश्वासन भी मिल चुका है कि सर्वे के बाद इस सपने पर मुहर जरूर लगेगी। जिससे चकिया के होनहार बच्चे केंद्रीय विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर देश की सेवा कर सके।

सीआरपीएफ के डीआईजी राकेश कुमार ने बताया कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी व केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे जी के समक्ष सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के कैंपस में केंद्रीय विद्यालय बनवाने की बात रखी गई है। वही अवगत कराया गया कि सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के कैंपस में 5 एकड़ भूमि में केंद्रीय विद्यालय बनाने के लिए उपलब्ध है। डीआईजी ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय की टीम सर्वे करेगी सर्वे का रिपोर्ट आगे जाने के बाद ही मुहर जैसे ही लगेगा वैसे ही सीआरपीएफ कैंपस में केंद्रीय विद्यालय का निर्माण होना शुरू हो जायेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *