Tuesday, April 23, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः आए दिन हो रही चोरी की घटनाएं, पुलिस प्रशासन मौन, दुकान संचालक उठाने लगे पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

पुलिस नहीं कर पा रही चोरी के घटनाओं का खुलाशा

चकिया, चंदौली। अब पुलिस प्रशासन को कहें या फिर खुद को दोशी। नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी घटना आए दिन हो रही है। लेकिन पुलिस प्रशासन इसे लेकर चुप्पी साधी हुई है। चोर बाहर से आ रहें है या फिर आस पास के क्षेत्रों से इसका प्रशासन को कोई अता पता नहीं है। चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ने लही है। स्थानीय नगर में पिछले दिनों कई किराना के दुकान समेत ज्वेलरी के दुकानों से लाखों रुपये का चोरों ने चोरी किया। दुकान संचालकों ने इसका रिपोर्ट भी थाने में दर्ज करवाई। लेकिन अभी तक चोरों से संबंधित पुलिस कोई जानकारी इकठ्ठा नहीं कर पाई है। वहीं शुक्रवार की बीती रात स्थानीय कोतवाली अंतर्गत सिकंदरपुर गांव में चोरों ने एक कपड़े की दुकान पर हाथ साफ कर दिया।

चोर दुकान में छत के रास्ते से घुसकर कैश काउंटर से हजारों रुपए नकदी समेत कई सामानों पर हाथ साफ करते हुए चंपत हो गए। धड़ल्ले से हो रही चोरी की घटना नगर समेत ग्रामीणों क्षेत्रों मंे सनसनी फैला दी है। वहीं चोरी की घटना की सूचना दशरथ गुप्ता ने कोतवाली पुलिस को दे दिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। चोरी करने वाले चोर बेधड़क होकर जहां भी अपना टारगेट बना रहे हैं वहां चोरी का आंजाम देकर निकल जा रहे हैं। इनके अंदर न तो पुलिस का डर है और न ही पकड़े जाने पर मिलने वाली सजा की। तकरीब एक दो सप्ताह के अंदर इलाके में दर्जनों चोरियां हो चुकी है। लेकिन अभी तक किसी भी चोरी का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई हैं। मानें तो 24 घंटा सेवा देने वाली पुलिस डायल 112 रात दिन गश्त करती रहती है। फिर भी चोरी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं दुकान संचालकों द्वारा पुलिस प्रशासन पर सवालियां निशान भी उठने लगा है। कुछ दुकान स्वामियों ने पुलिस प्रशासन को चेताते हुए कहा कि पुलिस इन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से नहीं लेती है और हो रहे आए दिन चोरी की घटना लगाम नहीं लगा तो पुलिस प्रशासन के खिलाफ दुकान संचालक सड़क पर उतने को बाध्य हो जायेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *