Friday, May 3, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः भीषण ठंड को देखते हुए क्षेत्र के 12 सार्वजनिक स्थानों पर तहसील प्रशासन जलवा रहा अवाल…….

लेखपालों को सौंपी गई अलाव जलवाने की जिम्मेदारी

प्रतिदिन अलाव जलने की मानिटरिंग कर रहें तहसीलदार विकास धर दूबे

चकिया, चंदौली। शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन सहित तहसील प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 12 सार्वजनिक स्थानों पर अलाव एसडीएम ज्वाला प्रसाद के निर्देश पर जलवाया जा रहा हैं। अलाव जलवाने की जिम्मेदारी हल्का के लेखपालों को दी गई है। इस ठंड में अलाव लोगों को काफी राहत दे रहा है। वहीं रैन बसेरा भी बनाया गया है।

बतादें कि शीतलहर ठंड के बचाव के लिए तहसील प्रशासन तहसील मुख्यालय के ठीक सामने स्थाई रैन बसेरा बनाया गया है। जहां रात्रि के समय दूर दराज से आये लोग रैन बसेरा में रह सकते हैं। रैन बसेरा में तहसील प्रशासन की ओर से राजस्व निरीक्षक राकेश कुमार व लेखपाल राम आशीष की ड्यूटी लगाई गई है।

वहीं उतरौंत बस स्टैंड व लेवा मोड पर अलाव जलवाया जा रहा हैं। जिसकी जिम्मेदारी आकाश चंद्र व अनिल सोनकर को सौंपी गई है। इसी के साथ ही सिकंदरपुर तिराहे व भीषमपुर तिराहे पर हरिओम व प्रवीण अलाव जलवा रहे हैं। यहीं नहीं शहाबगंज बस स्टैंड, तियरा मोड़, ब्लाक मुख्यालय शहाबगंज के सामने व सोनकर बस्ती पर धनंजय, साकिब अलाव जला रहे हैं।

इसी के साथ ही उसरी मोड़ सैदूपुर, मुहम्मदाबाद पुल, इलिया बस स्टैंड व शिकारगंज स्टैंड पर सुजित, रमेश पाल, हरमेश, गुलाब लेखपाल की ड्यूटी अलाव जलवाने के लिए लगाई गई है। अलाव जलने से लोगों को काफी राहत महसूस हो रहा है। एसडीएम ने बताया कि शीतलहर को देखते हुए प्रतिदिन 12 सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाया जा रहा हैं। जिससे लोगों को राहत मिल सके।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *