चकिया: पिता के याद में नगर सहित क्षेत्र के 1000 गरीब असहायों को ठंड को देखते हुए वितरित किया………. गरीबों की सेवा ही सच्ची सेवा…..

चकिया, चंदौली। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
नगर के बापू बाल विद्या मंदिर के परिसर में आज दोपहर 12 बजे समाजसेवी व प्रदीप वस्त्रालय के प्रोपराइटर रहे धर्मपाल प्रसाद गुप्ता के स्मृति में उनके पुत्र मनोज गुप्ता व प्रदीप गुप्ता ने नगर सहित क्षेत्र के 1000 गरीब, असहाय को इस ठंड के मौसम में कंबल का वितरण किया। वही परिवार ने नम आंखों से स्वर्गीय धर्मपाल प्रसाद गुप्ता को श्रद्धांजलि दी।

बता दें कि बीते 23 नवंबर को शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी धर्मपाल गुप्ता की हृदय गति रुकने से निधन हो गया था। वही उनकी याद में मंगलवार को बापू बाल मंदिर के परिसर में 1000 गरीब , बेसहारों को कंबल का वितरण किया गया।

इस दौरान मनोज गुप्ता ने कहा कि मैं जो सीखा हूं वह वही करने का प्रयास कर रहा हूं। गरीब, असहायों की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। हमेशा हम और मेरा परिवार यह सेवा करता रहेगा।

इस दौरान श्रीमती विद्या देवी, प्रदीप गुप्ता, करिश्मा गुप्ता, रोशनी गुप्ता, सोनी गुप्ता, इंदु गुप्ता, बिंदु गुप्ता, राजकुमार जायसवाल, प्रीतम जायसवाल, सभासद प्रदीप मोदनवाल, सभासद अनिल केशरी, क्षेत्र पंचायत सदस्य फूलचंद्र पाल, पप्पू श्रीवास्तव, गप्पू, सुरेन्द्र पाल, पप्पू श्रीवास्तव, गप्पू, सुरेन्द्र , धनश्याम बाबा, मनीष जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे