Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः दो गांवों में तैनात सफाई कर्मियों पर गिरी गाज, डीपीआरओ ने किया निलंबित……

चंदौली। जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रहम्चारी दूबे ने गुरुवार को चकिया विकास खंड के विजयपुरवां के सुखदेवपुर व मुजफ्फरपुर गांव में तैनात दो सफाई कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। सुखदेवपुर में तैनात सफाई कर्मी एक महीने से अनुपस्थित चल रहा था। जिसके वजह से गांव में गंदगी फैल गई थी। दोनों सफाई कर्मी काफी दिनों से बिना सूचना के अनुपस्थित चल रहे थे। मोबाइल से संपर्क साधने से मोबाइल बंद मिलता है।

बतादें कि चकिया ब्लाक के विजयपुरवां गांव के सुखदेवपुर में तैनात सफाई कर्मी अयूब खां पिछले एक महीने से अनुपस्थित चल रहे थे। जिसके वजह से गांव में गंदगी फैली हुई थी। जिसकी रिपोर्ट एडीओ पंचायत ने पत्र पर डीपीआरओ को दिया। जिसपर डीपीआरओ ने सफाई कर्मी के अनुपस्थित रहने, बिना किसी सूचना के गायब रहने व उच्चाधिकारियों के आदेशों के अवहेलना करने के आरोप में निलंबित करते हुए बरहनी ब्लाक से सबद्ध कर दिया। वहीं मुजफ्फरपुर गांव में तैनात विजय भारती कई महीनो से कार्य क्षेत्र से फरार चल रहे थे। संपर्क साधने पर मोबाइल बंद होने की दशा में एडीओ पंचायत ने पत्र के माध्यम से डीपीआरओ को अवगत कराया। जिसपर डीपीआरओ ने सफाई कर्मी को निलंबित करते हुए बरहनी सबद्ध कर दिया। जिला पंचायत राज अधिकारी ने जनपद के सभी सफाई कर्मियों को चेतावनी दिया कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते। जांच में अगर गायब रहने और गांव में व्याप्त गंदगी मिलने से संबंधित सफाई कर्मी के खिलाफ विभागीय कार्यवाई किया जायेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *