Tuesday, May 7, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः इस गांव के खेत में पहुंची डीएम ईशा दुहन, मौके पर कराया तौल……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदौली। सोमवार को सकलडीहा तहसील अंतर्गत फगुइया गांव में जिलाधिकारी श्ईशा दुहन की उपस्थिति में फसल धान के क्रॉप कटिंग प्रयोग संख्या 3 व 4 का निरीक्षण किया गया।

क्रॉप कटिंग प्रयोग संख्या 03 के लिए किसान श्री छन्नूलाल पुत्र स्व रामकिसुन के खेत आराजी संख्या 502 का चयन किया गया था जिसमें मानक त्रिभुज क्षेत्रफल 43.30 वर्ग मीटर, कटाई उपरांत कुल उपज 27.250 किलोग्राम पाया गया। तदनुसार प्रति हेक्टेयर उपज 62.88 कुंटल अनुमानित किया गया। क्रॉप कटिंग प्रयोग संख्या 4 के लिए कृषक विनोद गुप्ता पुत्र स्व रामजी के खेत आराजी संख्या 468 का चयन किया गया जिसने मानक त्रिभुज रकबा 43.30वर्ग मीटर में कटाई उपरांत कुल उपज 30.100 किलो ग्राम पाया गया तदनुसार तदनुसार प्रति हेक्टेयर 69.515 कुंटल अनुमानित किया गया।

इस दौरान तहसीलदार सकलडीहा डा. वंदना मिश्रा, सहायक सांख्यिकी अधिकारी मनीष जायसवाल, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी विजय कुमार सिंह तथा राजस्व निरीक्षक शेख कलीम व लेखपाल रामबली प्रसाद व शिव प्यारे दुबे तथा बीमा कंपनी के प्रतिनिधि शरद मंडवाल, संबंधित किसान व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सिपाही राम तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *