Monday, May 6, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

प्रशासन के दावे हवा हवाई, खाद को तरस रहे किसान भाई, खाली पड़ी समितियां, बाजार में हो रही मनमानी……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

हरदोई। खाद की कमी से किसान परेशान हैं। डीएपी को लेकर प्रशासन द्वारा किए जा रहे दावे हवाहवाई साबित हो रहे हैं। सहकारी समितियों पर खाद नहीं है तो बाजार में दुकानदार मनमानी कर रहे हैं। शुक्रवार को शहर में सिनेमा चौराहा स्थित केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की अधिकतर सहकारी समितियों पर डीएपी नहीं थी। समितियों पर ताले लटक रहे हैं। निजी दुकानों पर खाद 1400 से लेकर कहीं कहीं 1500 में डीएपी मिल रही है।

नोटिस बोर्ड दर्शा रहा समाप्त हो गया डीएपी का स्टाक

शहर के सिनेमा चौराहा स्थित हरदोई केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार पर लगे नोटिस बोर्ड पर डीएपी के स्टाक को निल यानी समाप्त दिखाया गया हैए जबकि यूरिया की 607 बोरी उपलब्ध बताई गई हैं। प्रभारी रिजवान ने बताया कि एक दो दिन में डीएपी उपलब्ध हो जाएगी।
दिन भर नहीं चली पीओएस मशीन

बिलग्राम गोदाम पर पीओएस प्वाइंट आफ सेल मशीन सर्वर की समस्या के चलते बंद थी। डीएपी के स्थान पर एपीके का वितरण किया जा रहा था। केंद्र पर डीएपी उपलब्ध नहीं थी। किसान रामरहीश, सालिग्राम, भगवान शरण व सुखवीर ने बताया कि डीएपी कई दिनों से नहीं मिल रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *