चंदौली में यहां हुआ दर्दनाक हादसा,, 3 युवकों की हुई मौत…. मचा कोहराम,, नही रुक रहे आंसू
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार तीन युवक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गए। हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। वहीं तीसरे युवक ने ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गुरुवार देर शाम बहरवानी गांव के निवासी आकाश चौहान (22), अमित चौहान (20) और राजकुमार (21) एक बाइक पर सवार होकर अपने गांव की तरफ आ रहे थे। चतुर्भुजपुर गांव के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अमित और राजकुमार की मौके पर मौत हो गई। वहीं घटना स्थल पर जुटे लोगों ने किसी प्रकार से घायल आकाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां घायल की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।