Saturday, May 4, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

यूपी में एनसीपी और इस पार्टी से भी सपा ने किया गठबंधन, इन सीटों पर लड़ेगी ममता और इनकी पार्टी……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

602
स्वामी प्रसाद मौर्या के बीजेपी छोड़ने से क्या पार्टी को नुकशान होगा

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव का ट्रेलर भी देखने को मिलेगा। समाजवादी पार्टी ने यूपी चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी और तृणमूल कांग्रेस टीएमसी के साथ भी गठबंधन कर लिया है। सपा ने शरद पवार और ममता बनर्जी की पार्टी को चुनाव में एक.एक सीट देने का फैसला किया है। एनसीपी नेता केके शर्मा को बुलंदशहर की अनूपशहर सीट से उतारने का फैसला लिया गया है। वहीं टीएमसी नेता ललितेश पति त्रिपाठी मिर्जापुर से सपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी होंगे।

समाजवादी पार्टी ने एनसीपी केके शर्मा को गठबंधन का उम्मीदवार बनाए जाने का ऐलान कर दिया है। वहीं सूत्रों का कहना है कि सपा ने टीएमसी को भी एक सीट देने का फैसला लिया है। सपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया। एनसीपी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर यादव जी ने माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी से मुलाकात कर चुनावी चर्चा की।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *