चंदौली: सीएम योगी इतने अक्टूबर को जनपद में आ सकते है…….सम्भावित आगमन को लेकर डीएम व एसपी ने अधिकारियों के साथ लिया जायजा
पूर्वाचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
चंदौली। सूबे के मुखिया आदित्य नाथ योगी 10 अक्टूबर को जिले में आ सकते हैं। इसको लेकर प्रशासनिक सरगर्मी बढ़ गई है। जिलाधिकारी ईशा दुहन व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने मुख्यमंत्री के आगमन के सम्भावित आगमन मद्देनजर सैयदराजा स्थित नेशनल इंटर कालेज व नौबतपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। इस दौरान मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। हालांकि अभी तक प्रोटोकॉल नही आया हैं।
मुख्यमंत्री सैयदराजा के समीप नौबतपुर में निर्माणाधीन बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज का निरीक्षण करने जा सकते हैं। योगी ने 2021 में इसकी नींव रखी थी। कालेज के एकेडमिक ब्लाक का निर्माण लगभग 70 फीसद तक पूरा होने के कगार पर है। ऐसे में सीएम मेडिकल कालेज का अवलोकन करने जा सकते हैं।
सीएम अधिकारियों के साथ मीटिंग कर विकास कार्यों की समीक्षा कर सकते हैं। जिले में तमाम योजनाएं-परियोजनाएं संचालित की जा रही हैं। मुख्यमंत्री इसकी बिंदुवार समीक्षा करेंगे। इसको लेकर अधिकारियों की धुकधुकी बढ़ गई है। सीएम के आगमन के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल अभी तय नहीं हुआ है। ऐसे में अधिकारियों ने संभावित स्थलों का जायजा लिया।