Tuesday, May 7, 2024
उत्तर-प्रदेशगोरखपुर

अब 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को मुफ्त में मिलेगा यह…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

गोरखपुर। राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत अब 60 साल से ऊपर आयु के शारीरिक रूप से कमजोर बुजुर्गों को भी ट्राई साइकिल सहित अन्य सहायक उपकरण मुफ्त में दिए जाएंगे। संतकबीर नगर जिले में 16 सितंबर 2021 तक पंजीकरण किया जाएगा। पंजीकरण के बाद तिथि तय करके सहायक उपकरण वितरित किया जाएगा। डीएम ने कहा कि यह नई योजना शारीरिक रूप से कमजोर बुजुर्गों के लिए वरदान साबित होगी।

कमजोर बुजुर्ग को दिया जाएगा सहायक उपकरण

पहले सिर्फ दिव्यांग महिला व पुरुषों को ही पंजीकरण कराने पर मुफ्त में ट्राई साइकिल, सुनने वाली कान की मशीन, कृत्रिम पैर, छड़ी, ह्वील चेयर सहित अन्य सहायक उपकरण मिल पाता था। केंद्र सरकार द्वारा संचालित नई राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत 60 साल या इससे ऊपर आयु के शारीरिक रूप से कमजोर बुजुर्ग जो चलने.फिरने में असमर्थ हैं। या अन्य परेशानी है उन्हें सहायक उपकरण दिया जाएगा। इसके लिए जिला प्राधिकरण से प्रमाण पत्र, मनरेगा जाब कार्ड, वृद्धा पेंशन प्राप्त करने का प्रमाण पत्र, दिव्यांग पेंशन कार्ड अथवा राजस्व विभाग, सांसद, विधायक, प्रधान द्वारा जारी 15 हजार रुपये प्रतिमाह से कम का आय प्रमाण पत्र में से कोई एक लगाना होगा। पहले चरण में सहज जनसेवा केंद्र के माध्यम से ऐसे लोगों का पंजीकरण किया जाएगा। दूसरे चरण में जिला प्रशासन के सहयोग से सहायक उपकरण बनाने वाली कंपनी एलिम्को के प्रतिनिधियों के द्वारा ब्लाक व तहसीलवार शिविर लगाकर ऐसे बुजुर्गों का चयन किया जाएगा। इस जिले में 18 अगस्त से 16 सितंबर, 2021 तक ऐसे बुजुर्गों का पंजीकरण किया जाएगा। पंजीकरण हो जाने के बाद तिथि तय करके इन्हें सहायक उपकरण वितरित कर दिया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *