Sunday, May 5, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

यहां पेट्रोल, डीजल के दाम स्थिर, यूपी में आज तेल के दाम/भाव…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

देशभर में आज यानी 4 अक्टूबर के पेट्रोल.डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं। कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार भारत में ईंधन की कीमत तय करती है। यूपी के लखनऊ, मेरठ, वाराणसी, आगरा, कानपुर, बरेली, गोरखपुर, प्रयागराज में पेट्रोल, डीजल के दाम कल जितने ही हैं। कल और आज के दामों में कोई अंतर नहीं आया है। आइए जानते हैं यूपी के शहरों में आज पेट्रोल, डीजल के दाम।

तेल कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, लखनऊ में मंगलवार को पेट्रोल 96.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है। वाराणसी में पेट्रोल 96.49 और डीजल 90.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है तो आगरा में पेट्रोल 96.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.52 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा, मेरठ में पेट्रोल 96.31 रुपये और डीजल 89.49 रुपये प्रति लीटर है।

कानपुर में रविवार को पेट्रोल 96.27 रुपये और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं गोरखपुर में पेट्रोल 96.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.92 रुपये प्रति लीटर है। इनके अलावा बरेली में पेट्रोल 96.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर है। प्रयागराज में पेट्रोल 96.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर है। यूपी में गैस 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर में 1,090.50 रुपये प्रति सिलेंडर मिल रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *