Tuesday, May 7, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

500 के लेनदेन को लेकर शराब की दुकान के सामने दबंगों ने युवक का सिर फोड़ा…….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

500 के लेनदेन को लेकर डोहरा मोड पर शराब की दुकान के सामने हंगामा हो गया। तीन दबंगों ने एक युवक का सिर फोड़ दिया। आईजी और एसपी सिटी एक कार्यक्रम से लौट रहे थे। झगड़ा होते ही रुक गये। इसके बाद बारादरी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों दबंगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। बारादरी में आरपी एनक्लेव के रहने वाले शैलेंद्र गंगवार का संजयनगर के रहने वाले हिमांशु यादव, सुभाष यादव और राजकुमार प्रजापति के साथ सोमवार शाम को झगड़ा हो रहा था। उनके बीच 500 रुपये के लेनदेन का कुछ विवाद था। जिस पर दबंगों ने शैलेंद्र को जमकर पीटा। उनका सिर फोड़ दिया। आईजी रेंज रमित शर्मा और एसपी सिटी राहुल भाटी उधर से गुजर रहे थे। झगड़ा और बवाल होते देख वहीं रुक गये। इसके बाद उनके एस्कॉर्ट ने हमलावरों को पकड़ा। मामले की सूचना पर बारादरी पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर बारादरी नीरज मलिक ने बताया कि शैलेंद्र गंगवार की तहरीर पर सुभाष यादव, राजकुमार प्रजापति और हिमांशु यादव के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। शैलेंद्र का मेडिकल परीक्षण कराया है। आरोपियों को मंगलवार को जेल भेजा जायेगा।

आईजी के निर्देश सड़क को मयखाना ना बनाएं

शराब की दुकान के बाहर झगड़ा होने पर आईजी रेंज रमित शर्मा ने एसपी सिटी को निर्देश दिये कि शहर की दुकानों और बार के आसपास चेकिंग की जाये। शराब अंदर बैठ कर पिएं। सड़क को मयखाना ना बनाएं। सड़क पर गाड़ी में और गाड़ी के बोनट पर शराब पीकर गुंडई करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *