भाजपा कार्यालय में आत्मदाह करने वाले बलराम की मौत, पुलिस से परेशान होकर लगाई थी आग……
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। भाजपा कार्यालय में आत्मदाह करने वाले बलराम तिवारी की बुधवार को मौत हो गई। बलराम ने मकान मालिक की प्रताड़ना और ठाकुर में पुलिस की अभद्रता से परेशान होकर आत्मदाह किया था। बलराम की पत्नी सोनी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। डीसीपी पश्चिम ने मामले की जांच एसीपी चौक को सौंपी थी हालांकि, अभी तक एसीपी की जांच रिपोर्ट नहीं आई है।
बलराम के चार बच्चे हैं। पुलिस ने सोनी की तहरीर पर मकान मालिक मनीष पाल समेत अन्य के खिलाफ आत्मदाह के लिए उकसाने की एफआइआर दर्ज की थी। हालांकि किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। बलराम पत्नी और बच्चों के साथ कई बार ठाकुरगंज थाने गए थे। इस दौरान पुलिस ने मकान मालिक और बलराम के बीच समझौता करा दिया था। घटना से एक दिन पहले भी बलराम परिवार समेत ठाकुरगंज थाने में देर रात तक मौजूद थे।