Saturday, April 27, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

योगी सरकार में अंतिम बार बंट रहा चना, रिफाइंड व नमक, ले लें लाभ……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

अलीगढ़। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गुरुवार से जिले में राशन का वितरण शुरू हो जाएगा। अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 14 किलो गेहूं व 21 किलो चावल का वितरण होगा। दोनों सामानों की कीमत क्रमश दो व तीन रुपये किलो तय की गई है। इसके साथ ही एक किलो प्रति कार्ड के हिसाब से नमक, रिफाइंड व चना का वितरण मुफ्त में किया जाएगा। इसी तरह पात्र गृहस्थि कार्ड धारकों को प्रति यूनिट के हिसाब से दो किलो गेहूं व तीन किलो चावल मिलेंगे। इनके लिए भी कीमत क्रमश दो व तीन रुपये रहेगी। इसके साथ ही एक किलो प्रति कार्ड के हिसाब से इन्हें भी चना, रिफाइंड व नमक का वितरण होगा।

उन्होंने बताया कि रिफाइंड, चना व नमक का वितरण जून महीने का है। यह अंतिम बार है। इसके बाद अब इन सामानों को नहीं बांटा जाएगा। अगर सरकार इस योजना में बढोत्तरी करती है। तब भी कुछ संशोधन हो सकता है। उन्होंने बताया कि जिले में राशन की कुल 1343 दुकानें हैं। इनसे करीब 26 लाख लोग जुड़े हुए हैं। कोरोना काल के बाद से केंद्र व प्रदेश सरकार महीने में दो बार अलग.अलग मुफ्त राशन वितरित कर रही है। इसमें गेहूं.चावल के साथ रिफाइंड, चना व नमक भी बांटा जा रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *