Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

भर्ती के दौरान पांच अभ्यर्थियों की हालत बिगड़ी, एक की मौत…….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

औरैया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआइएसएफ में फायर कांस्टेबल के 24 हजार पद को लेकर भर्ती प्रक्रिया शुरू है। जमौली गांव के पास राजकीय पालीटेक्निक मैदान में शुक्रवार की दोपहर अभ्यर्थियों की मेडिकल व पांच किमी दौड़ हुई। धूप तेज होने की वजह से 5 अभ्यर्थियों की हालत बिगड़ गई वह मैदान पर गिर पड़े। जिन्हें अधिकारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर में भर्ती करवाया जहां पर गौतमबुद्ध नगर थाना दनकौर के 22 वर्षीय गौरव पुत्र मदन की उपचार के दौरान मौत हो गई।

पहले दिन की भर्ती प्रक्रिया सुबह तकरीबन 10ः30 बजे से शुरू हुई। दौड़ में शामिल अभ्यर्थियों में गौरव के अलावा 22 वर्षीय रंजीत सिंह पुत्र गुड्डू सिंह बिलराहा घाटमपुर कानपुर नगर और निखिल पवार पुत्र जयपाल सिंह बुलंदशहर थाना सलेमपुर, सतीश यादव पुत्र संजीव जनपद बलिया गश खाकर गिर पड़े।

पांच किलोमीटर दौड़ 24 मिनट में पूरी करनी थी। तीन किलोमीटर की दौड़ पूरी कर पाए थे। इन अभ्यर्थियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम, अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल, क्षेत्राधिकारी सदर सुरेंद्र नाथ यादव व थाना अध्यक्ष शशि भूषण पहुंचे। सीआइएसएफ के अधिकारी भी पहुंच गए। पूरे मामले की जांच की जा रही है अधिकारियों का कहना है कि धूप तेज व गर्मी और उमस होने की वजह से अभ्यर्थियों की हालत बिगड़ गई। अभ्यर्थियों के स्वजन को सूचना दे दी गई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *