Saturday, May 4, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया नगर की सड़कों पर चली चार डिब्बों वाली ट्रेन…….विधायक, एसडीएम, डीआईजी ने दिखाई हरी झंडी……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

विधायक व डीआईजी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जवानों व छात्रों से पूरा नगर हुआ देश भक्ति के रंग में

चकिया, चंदौली। आजादी के 75 वें वर्षगांठ के मौके पर सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता सप्ताह के तीसरे दिन यानि शनिवार की सुबह 10 बजे सिकंदरपुर स्थित स्वर्गीय राम विलास सिंह शिक्षण संस्था के सैकड़ों छात्रों, पुलिस, वन विभाग व सीआरपीएफ के जवानों के साथ जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर से हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जयघोष के साथ तिरंगा यात्रा निकाला गया। जहां विधायक, एसडीएम, सीएमएस, सीआरपीएफ के डीआईजी व कमांडेंट ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा को रवाना किया। इस दौरान छात्रों ने 60 मीटर लंबा तिरंगा निकाला। इस दौरान नगर की सड़कों पर एसआरवीएस की चार डब्बों की ट्रेन भी चली।

तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाने के पूर्व क्षेत्रीय विधायक कैलाश खरवार ने कहा कि सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा हैं। हर घर तिरंगा अभियान के तहत आजादी के महत्व को बताया जा रहा हैं। आज हर घरों पर भारत की शान तिरंगा फहरा रहा रहा है। इसमें सभी देशवासी एक जुट होकर अमृत महोत्सव का रसपान कर रहे हैं। इसकी शुरुआत 22 मार्च को किया गया था।

वहीं सीआरपीएफ के डीआईजी राकेश कुमार ने कहा कि अमृत महोत्सव में हर कोई भाग लेकर अपने गर्वान्वित महसूस कर रहा है। बड़े ही शान से हाथों में तिरंगा लेकर व घरों पर लगाकर जयघोष कर रहे हैं। देश के आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने बलिदान दिया। तब जाकर हम आज खुली हवा में सांस ले रहें हैं।

एसडीएम ज्वाला प्रसाद ने कहा कि अमृत महोत्सव सप्ताह के तहत विभिन्न विद्यालयों व विभागों द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जो लोगों को आजादी के महत्व के बारे में बता रहे हैं। गौरवशाली इतिहास को याद करने व जश्न मनाने के लिए सरकार की यह एक पहल है। महोत्सव भारत के जनता को समर्पित है। जिन्होंने भारत को उसकी विकास यात्रा में आगे लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। पूरे तहसील क्षेत्र व जनपद में पूरे हर्षोउल्लास के साथ अमृत महोत्सव सप्ताह मनाया जा रहा है।

इस दौरान छात्रों ने 100 मीटर लंबा तिरंगा लेकर जयघोष किए। तिरंगा यात्रा मे आगे-आगे कोतवाली पुलिस उसके बाद सीआरपीएफ के जवान, वन विभाग की टीम बीच में विधायक, एसडीएम, तहसीलदार, सीएमएस, डीआईजी, कमांडेंट, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सहित भाजापा के वरिष्ठ नेता चल रहे थें। तिरंगा यात्रा नगर में होते हुए मंगलकरण वाटिका जाकर समाप्त हुआ।

इस दौरान तहसीलदार विकास दूबे, कमांडेंट राम लखन, एमडी व भाजपा नेता छत्रबली सिंह, एएमडी श्याम जी सिंह व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह, रेंजर बृजेश पांडेय, भाजपा जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप मौर्या, मडल अध्यक्ष संतोष सिंह, कोतवाल राजेश यादव, कैलाश प्रसाद जायसवाल, दशरथ सोनकर, दिव्या जायसवाल, बबलू जायसवाल, नागेश पांडेय सहित एसआरवीएस के छात्र शामिल रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *