Sunday, April 28, 2024
इलाहाबादउत्तर-प्रदेश

वह तीन साल पर्दे में रहा ताकि उसे देखकर कोई डर न जाए……दास्तां उस शख्स की जिसे मिली नई जिंदगी……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

प्रयागराज। जबड़े में ट्यूमर ने 26 वर्षीय युवक की जिंदगी मौत से भी बदतर बना दी थी। वह अपना चेहरा शीशे में देखता तो कांप उठता और किसी विवशता के चलते घर से बाहर निकलता तो गमछे से मुंह को ढंके रहता। डरावना चेहरा लिए तीन साल तक भटकता रहा। अनेक बड़े अस्पतालों में डाक्टरों ने उसे देखते ही हाथ खड़े कर दिए। बीएचयू से भी निराशा हुई। आखिर स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के डाक्टरों ने इस केस को संभाला। आठ घंटे तक जटिल आपरेशन कर मरीज को बड़ी राहत पहुंचाई। अब वह पूरी तरह स्वस्थ है।

प्लास्टिक सर्जन ने जटिल आपरेशन कर उसे पहुंचाई राहत

एसआरएन के सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक में चार महीने पहले अपनी बीमारी दिखाने आए सुरेश कुमार काल्पनिक नाम ने प्लास्टिक सर्जन डा. मोहित जैन से संपर्क किया। ओपीडी में बुलाया गया तो चेहरे पर गमछा पड़ा था। डाक्टरों ने हटाने के लिए कहा तो युवक ने मना कर दिया। आग्रह करते हुए कहा कि उसका चेहरा काफी डरावना हो गया है। वह समाज से भी अपना चेहरा छुपाए घूम रहा है। जबड़े में ट्यूमर इस तरह फैल गया था कि मुंह के एक तरफ का हिस्सा काफी बड़े आकार का होकर लटक गया था। डा. मोहित जैन ने इस केस को चुनौती मानते हुए उसे भर्ती कर लिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *