एक ही दिन में ‘बुलडोजर’ से ढहाए जा रहे 70 घर, पुलिस और लोगों के बीच झड़प, सिटी एसपी घायल……….
बिहार, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
ताजा मामला है बिहार में जहां अब तक की बुलडोजर की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है। बताया जा रहा है कि राजीव नगर थाना क्षेत्र के नेपाली नगर(दीघा) के इलाके में प्रशासन ने 70 मकानों को ध्वस्त करने में जुट गया है। प्रशासन ने इसके लिए 17 JCB की मदद ली है। इस दौरान कार्रवाई वाले इलाके में 2000 से ज्यादा पुलिस बल तैनात हैं। कार्रवाई शुरू होते ही लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने जब उन्हें हटाने की कोशिश की तो लोगों ने ठेले में किरोसिन छिड़ककर आग लगा दी, जिसकी चपेट में आने से कई लोग झुलस गए। वहीं इस दौरान लोगों ने जमकर पथराव भी किया है। अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हुई झड़प में सिटी एसपी (मध्य) पटना, अंबरीश राहुल घायल हो गए हैं।