Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

यूपी में चार महीने बाद कोरोना के नए मामलों में रिकार्ड उछाल, 24 घंटे में मिले 682 संक्रमित……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस अब बहुत तेजी से पैर पसार रहा है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 682 लोग संक्रमित पाए गए। 24 घंटों में 91 हजार से अधिक टेस्ट किए गए। इससे पहले इसी साल 17 फरवरी को 777 मामले मिले थे। वहीं पिछले 24 घंटे में 352 मरीज स्वस्थ हुए। अब सक्रिय केस बढ़कर 3257 हो गए हैं। 13 जून को प्रदेश में 1,390 सक्रिय केस थे। ऐसे में नौ दिनों में सक्रिय केस में दोगुणा से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, यह समय सतर्क और सावधान रहने का है। थोड़ी सी लापरवाही से बड़ी समस्या हो सकती है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि कोविड की बदलती परिस्थितियों पर सूक्ष्मता से नजर रखी जाए। सभी अस्पतालों में उपकरणों की क्रियाशीलता, डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की समुचित उपलब्धता की गहनता से परख कर ली जाए। आवश्यक दवाओं के साथ मेडिसिन किट तैयार करा लिए जाएं। सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाए जाने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जाए।

यूपी में बुधवार को 33,75,72,051 टीके की डोज दी जा चुकी है। जिसमें 17, 53,24, 563 को पहली डोज और 15, 87,91,071 को दूसरी डोज दी जा चुकी है। अब तक यूपी में 34,56,417 को प्रीकॉशन डोज दी जा चुकी है। फोर टी रणनीति के तहत यूपी ने कम समय में न सिर्फ संक्रमण पर काबू पाया बल्कि कोरोना के नए वेरिएंट के प्रसार को भी रोकने में सक्षम रहा। एग्रेसिव टेस्टिंग, ट्रेसिंग, त्वरित ट्रीटमेंट और तेज टीकाकरण की नीति के अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं। जिसके चलते यूपी के कोविड प्रबंधन की विभिन्न वैश्विक संस्थाएं सराहना कर रही हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *