Sunday, May 5, 2024
उत्तर-प्रदेशवाराणसी

वाराणसी में सेना भर्ती की नई नीतियों के विरुद्ध लड़कों ने मचाया उपद्रव, ढाई घंटे चले उग्र प्रदर्शन……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

वाराणसी। सेना भर्ती की नई नीतियों के विरुद्ध उग्र आंदोलन का असर शुक्रवार को वाराणसी के सिगरा इलाके में दिखा। डेढ़ से दो सौ की संख्या में शामिल उन्मादी लड़कों ने ढाई घंटे तक बवाल काटा। रोडवेज की दो बसों के शीशे तोड़ दिए।

एक दर्जन से ज्यादा ऑटो ई . रिक्शा और कार को निशाना बनाया। भगदड़ के दौरान कैंट स्टेशन के सामने दुकानों पर लूटपाट किया। पथराव कर शीशे भी तोड़ दिए। इस संघर्ष में राजगीरों को चोट भी आई है। स्थिति नियंत्रित करने के लिए मौके पर आरएएफ की गाडियां बुलाई गई।

कैंट स्टेशन परिसर से बिगड़ा माहौल

मिली जानकारी के अनुसार प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गाजीपुर स्टैंड से सैंकड़ों लड़के अंधरापुल के रास्ते कैंट स्टेशन की तरफ आगे बढ़ रहे थे। रोडवेज बस स्टेशन के पास हंगामा किया। फिर सैकड़ों लड़के कैंट स्टेशन परिसर स्थित गेट नंबर एक पर पहुंचे। यहां हाथ में संदेश लिखीं तख्तियां लेकर केंद्र सरकार की नीतियों के विरुद्ध नारेबाजी की। माहौल बिगड़ता देख आरपीएफए जीआरपी और जिला पुलिस ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान किसी बात को लेकर लड़के उग्र हो गए। सड़क पर निकलते ही गाडियों को निशाना बनाना शुरु कर दिया।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *