Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

पंचायत चुनावः वाराणसी में ग्राम प्रधान के रिक्त तीन पदों के लिए बनेंगे दस बूथ, नामांकन इतने दिसम्बर को…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

वाराणसी। निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में पंचायत के रिक्त पदों के चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। जिले में ग्राम प्रधान के रिक्त तीन पद पर चुनाव के लिए दस बूथ बनेंगे। ग्राम प्रधान के रिक्त तीन पदों में चिरईगांव ब्लाक के सरैया नम्बर.2 सेवापुरी ब्लाक के देईपुर व ब्लाक हरहुआ के इंदवार में चुनाव होने हैं। इसके अलावा रिक्त 149 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए भी चुनाव होंगे।

नामांकन की प्रक्रिया 12 दिसम्बर से ब्लाक पर शुरू होगी। वोटिंग 20 दिसम्बर को निर्धारित है। वोटो की गिनती 21 दिसम्बर को होनी है।

ग्राम पंचायत के रिक्त पदों के चुनाव के लिए आरओ व एआरओ की तैनाती जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से पहले ही कर दी गई है। दूसरी तरफ जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से सभी आरओ को निर्देशित किया गया है कि ग्राम पंचायतों में मुनादी कराकर रिक्त पदों की जानकारी दी जाए। पद आगे खाली न रहे इसकी कोशिश की जाए। प्रधान से संपर्क साध कर रिक्त ग्राम पंचायत की सीट पर भी उम्मीदवार को खड़ा कराने की कोशिश हो ताकि ग्राम पंचायते अपना दायित्व सही ढंग से बिना किसी बाधा के संपन्न कर सके।

जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से पुलिस को भी निर्देशित किया गया है कि गांव में वोटिंग सकुशल संपन्न कराने की व्यवस्था सुनिशित कराएं। बूथों की पड़ताल कर लें। अराजकतत्वों की पहचान कर कार्रवाई शुरू की जाए । किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। चुनाव हर हाल में सकुशल संपन्न होना चाहिए।

बिके चार पर्चे, डाफी गांव के संगठित होने की जगी उम्मीद

पंचायत उप चुनाव के क्रम में गुरूवार को पर्चा बिक्री के दूसरे दिन स्थानीय विकास खंड के डाफी गांव के ग्राम पंचायत सदस्य पद के रिक्त चार वार्डो के लिए नामांकन पत्र बिक्री होने से अबतक असंगठित रही डाफी ग्राम पंचायत को संगठित होने की आस जग गयी है।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *