Thursday, May 9, 2024
नई दिल्ली

कुत्ते, बिल्ली, गाय को बना दिए युवक कांग्रेस का सदस्य, मतदान भी कराया……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

रायपुर। कुत्ते. बिल्ली और गाय भी युवक कांग्रेस के सदस्य हैं! तभी तो कुछ उम्मीदवारों ने कुत्ते.बिल्ली की फोटो खींचकर मतदान करा दिया। यही नहीं, सदस्यता अभियान में सदस्य बनने वाले व्यक्ति को आठ सेकेंड का एक वीडियो भी अपलोड करना है। युकां नेताओं ने एक एप के माध्यम से कुत्ते.बिल्ली का वीडियो भी अपलोड कर दिया। इसमें ये जानवर भी सदस्यता ग्रहण करते नजर आ रहे हैं। युवक कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो केंद्रीय स्तर पर स्क्रूटनी का सिस्टम अगर मजबूत नहीं होगा, तो यह वोट भी मान्य हो जाएगा। युवक कांग्रेस का चुनाव 12 जून को रात 12 बजे समाप्त हो गया। चुनाव में करीब 17 लाख सदस्य बने हैं।

जिला और विधानसभा स्तर पर कई वोटरों ने तीन से पांच बार मतदान किया है। उम्मीदवारों ने मतदान करने वालों का भी मतदान करा दिया है। इसके लिए बकायदा 50 रुपये की फीस भी जमा करा दी है। बताया जा रहा है कि इन मतों की जब जांच की जाएगी, तो रिजेक्ट हो जाएंगे। युवक कांग्रेस के उधा पदस्थ सूत्रों की मानें तो प्रदेश में करीब चार हजार से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं उम्मीदवारों के नामांकन और मतदान की फीस से युवक कांग्रेस के खाते में करीब 11 करोड़ स्र्पये पहुंचे हैं। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में थे। अध्यक्ष पद के लिए मुख्य मुकाबला आकाश शर्मा और आशीष अवस्थी मोनू के बीच है।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *