Sunday, May 5, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

बढ़ती महंगाई के बीच राहत भरी खबर, दाल की कीमतों में भारी गिरावट……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। नई फसलों की आवक और आयात को फ्री कर एक साल के लिए बढ़ाए जाने की वजह से दालों का भाव गिरना शुरू हो गया है। लंबे समय से थाली से गायब चल रहे प्रोटीन की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। थोक मंडी में पांच से सात सौ रुपये क्विंटल की कमी आई है। अकेली अरहर की दाल की अलग.अलग कैटेगरी ही नहीं चना, उड़द, छोला समेत सभी दाल के भाव गिरे हैं। बीते अप्रैल माह में 9,600 रुपये क्विंटल वाली पुखराज दाल घटकर 8,900 रुपये हो गई है।

कर्नाटक, महाराष्ट्म, ध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की फसल आने से दाल प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हो गई है। आयात फ्री करते हुए तिथि को एक साल के लिए और बढ़ा दिया गया है। इससे दाल के भाव में कमी आई है। यह अभी बनी रहेगी। .भारत भूषण गुप्ता, अध्यक्ष लखनऊ दाल मिलर्स एसोसिएशन

दालों को आयात फ्री करने और अलग.अलग प्रांतों से नई फसलों के आने से दाल बहुतायत में बाजार में हैं। डिमांड बिल्कुल कम हो गई है। इससे कीमतों में बड़ा अंतर आने लगा है। अगला माह आम का सीजन है ऐसे में दाल की खपत कम ही रहती है। .राजेंद्र अग्रवाल, आढ़ती एवं अध्यक्ष पांडेयगंज गल्ला मंडी

थोक बाजार.

दाल प्रति क्विंटल अप्रैल माह आज का भाव

अरहर दाल पुखराज 9,600 8,900

सूरजमुखी 9,400 8,700

डायमंड 6,800 6,450

माधुरी 6,450 6,000

चना दाल 5,800 5,200

छोला अव्वल 10,300 9,400

उड़द दाल काली आसाम 7,600 7,050

उड़द दाल हरी 10,500 9,200

फुटकर बाजार

अरहर की दाल रुपये प्रति किलो पहले अब

पुखराज 97 95
सूरजमुखी 96 93
डायमंड छिलके वाली 68 65
माधुरी 66 64
चना दाल 68 58
छोला अव्वल 102 98
उड़द दाल काली 82 77
उड़द दाल हरी 140 110

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *