Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली के इस गांव में बंद कमरे में फंदे से लटकता मिला विवाहित का शव, मचा हड़कंप……..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के बर्थरा कला गांव में बुधवार को एक 25 वर्षीय विवाहिता का शव बंद कमरे में फाँसी पर लटकता देख परिजनों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुचे एसआई धर्मेंद्र शर्मा ने शव की कब्जे के कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आये। वहीं मृतका के भाई कन्हैया गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने पति अखिलेश गुप्ता और ससुर निर्मल गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बताते है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के फुटिया गांव निवासी सुभाष गुप्ता की पुत्री जानकी गुप्ता 21 वर्ष की शादी बर्थरा गांव निवासी निर्मल गुप्ता उर्फ नखड़ू के बेटे अखिलेश गुप्ता के साथ बीते 11 फरवरी को हुआ था। शादी के बाद से जानकी अपने ससुराल में रह रही थी। और पति अखिलेश मेडिकल स्टोर की दुकानों पर दवा सप्लाई का कारोबार करता था। प्रतिदिन की तरफ परिजनों खाना खा कर अपने .अपने कमरे में सोने चले गए। सुबह परिजनों ने जानकी के कमरे का दरवाजा खुलवाया काफी देर तक अंदर से की जवाब नही मिलने परिजनों को किसी अनहोनी का शक होने लगा। परिजनों ने आस पास के लोगों की मददत से से जब उसके कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देख सन्न रह गए। लोगों ने देखा कि जनकी का शव फाँसी के फंदे में लटक रहा था। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस और मृतका के मायके पक्ष के लोगों को दी। सूचना पर मौके पर पहुचे सदर कोतवाल संतोष सिंह व एसआई धर्मेंद्र शर्मा ने परिजनों से पूछताछ कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतका के भाई कन्हैया गुप्ता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि बहन के ससुराल पक्ष के लोग सावले पन व दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। लेकिन उसने कभी घर के लोगो से नही बताया।

इस दौरान सदर कोतवाली संतोष सिंह ने बताया कि भाई के तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *