Thursday, May 2, 2024
उत्तर-प्रदेशबरेली

सरकारी राशन की तरह अब शराब की भी पीओएस मशीन से होगी बिक्री, टैक्स चोरी पर लगेगी लगाम…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

बरेली। शराब कारोबार में लगातार टैक्स चोरी के मामले सामने आने के बाद सरकार ने नई पहल की है। इसके तहत अब शराब दुकानों पर प्वांइट आफ सेल पीओएस मशीनें लगाई जाएंगी। इस मशीन से संबंधित शराब की बोतल का बार कोड स्कैन कर ही उसे बिक्री किया जाएगा। इससे उस बोतल अथवा केन का पूरा विवरण आनलाइन दर्ज हो जाएगा। मसलन दुकान का नाम, शराब का विवरण, बिक्री का समय सब दर्ज हो जाएगा। जिले में 599 शराब की दुकाने हैं।

बीते साल सहारनपुर की टपरी डिस्टलरी में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का मामला पकड़ में सामने आया था। मामले में शराब सिंडिकेट में शामिल कई आरोपितों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। यहां तक की अधिकारियों के भी संलिप्त होने की बात सामने आई थी। आरोपित जेल पहुंचे। लंबे समय से आबकारी नीति के तहत पीओएस मशीन से शराब बिक्री की व्यवस्था लंबित थी। लिहाजा, लगातार टैक्स चोरी के मामले सामने आने के बाद यह व्यवस्था शुरू की गई। ट्रायल के तौर पर शुरुआती चरण में बरेली ,बाराबंकी, अयोध्या, लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, आगरा, अमेठी का चयन किया गया है। प्रशिक्षण के तहत जिले में पीओएस मशीनें पहुंच गईं है। प्रशिक्षण कार्य के बाद दुकानदारों को मशीनें वितरित की जाएंगी और पीओएस मशीन से शराब की बिक्री होगी। इसी के बाद अन्य जनपदों में व्यवस्था लागू होगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *