Friday, May 3, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया के इन दो महाविद्यालय में हुआ स्मार्ट फोन का वितरण, छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

स्मार्ट फोन से पढ़ाई में होगी सहूलियत

चकिया, चंदौली। सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। वहीं मुख्य अतिथि द्वारा विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन दिया गया। स्मार्ट फोन पाकर छात्र, छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।

विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है। इसके मद्देनजर छात्र छात्राओं में स्मार्ट फोन वितरित किया जा रहा है। छात्र छात्राएं इसका इस्तेमाल पढ़ाई के लिए कर सकते हैं। खासतौर से आनलाइन पढ़ाई में भी उन्हें काफी सहूलियत होगी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सरकार के पहल की सराहना की। बोले, स्मार्ट फोन के जरिए विद्यार्थियों की पढ़ाई आसान हो जाएगी। इसके जरिए शिक्षा में सूचना प्रौद्योगिकी का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। इस दौरान प्राचार्या डा. संगीता सिन्हा, डा. प्रियंका पटेल, डा. अमिता सिंह, डा. सरवन कुमार, डा. मिथिलेश कुमार सहित अन्य शिक्षक व काफी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

वहीं दूसरी ओर सिकंदरपुर स्थित एसआरबीएस महाविद्यालय में भी सैकड़ो छात्रा छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। जहां मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह रहे। वहीं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत छात्रों को स्मार्ट फोन दिए जाने का कार्य किया जा रहा है। हाईटेक शिक्षा के युग में छात्रों के हाथ में स्मार्टफोन होना बेहद जरूरी है। इस दौरान श्याम जी सहित अन्य शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *