Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः अधिवक्ताओं ने नगर में जुलूस निकाला की नारेबाजी……लोगों को न्याय दिलाना मेरा उत्तर दायित्व……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। सोमवार को बार एसोसिएशन चकिया से जुड़े अधिवक्ताओं ने अपना आंदोलन और तेज कर दिया है। अधिवक्ता पिछले पांच दिन से न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए आंदोलन कर रहे हैं। बार एसोसिएशन सकलडीहा, चंदौली और इलाहाबाद के अधिवक्ताओं ने भी आंदोलन को अपना समर्थन दिया। वकीलों ने नगर में जुलूस निकाला और जमकर नारेबाजी की। कहा कि एसडीएम चकिया के हटने तक लड़ाई जारी रहेगी। वहीं मामले से इतर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने एसडीएम न्यायालय में मुकदमों की नियमित सुनवाई जारी रखी। दरअसल अधिवक्ताओं के अवकाश संबंधी प्रस्ताव को एसडीएम ने खारिज कर दिया। जिसके बाद से वकील नाराज चल रहे हैं।

एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा का कहना है कि अधिवक्ताओं से निवेदन किया जा चुका है कि धरना समाप्त करें। कोई समस्या है तो उसे शालीनता से रखें। यदि उन्हें इस बात से दिक्कत है कि कोर्ट क्यों चल रहा है तो यह उचित नहीं है। कोर्ट का चलना शासकीय हित और जनहित में जरूरी है। 42 डिग्री तापमान में जो लोग यह सोचकर आते हैं कि आज मेरी समस्या हल हो जाएगी कोर्ट नहीं चलने से उन्हें निराशा होती है। लेकिन लोगों को न्याय दिलाना मेरा उत्तर दायित्व है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *