Thursday, May 16, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

जब चंदौली पहुंची संयुक्त सचिव भारत सरकार कामिनी चौहान……. अचानक पहुंचे चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय, इस गांव में भी पहुंची,, दिया समय…..15 जून तक पूरा करा लें

*विशेष प्रयास करते हुए जनपद की रैंकिंग बेहतर करने का कार्य किया जाए*- कामिनी चौहान रतन

संयुक्त सचिव शिक्षा ने पंचायत भवन व संयुक्त जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

*कामिनी चौहान ने दिया हिदायत* , 15 जून तक पूर्ण करा लें

*रिपोर्ट- प्रशांत कुमार*

चंदौली। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

मंगलवार को *संयुक्त सचिव शिक्षा, भारत सरकार कामिनी चौहान रतन की अध्यक्षता में नीति आयोग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।* संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए संयुक्त सचिव ने कहा कि नीति आयोग के विभिन्न मानकों पर विशेष प्रयास करते हुए जनपद की रैंकिंग बेहतर करने का कार्य किया जाए। डेल्टा रैंकिंग में देश के आकांक्षी जनपदों में सर्वोच्च स्थान पर लाने के दृष्टिगत ठोस रणनीति बनाकर कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया।


उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में अच्छा कार्य हो रहा है और उनमें और बेहतर कार्य करें। जिन मानकों में पीछे हैं उनमें विशेष प्रयास करते हुए रैंकिंग में सुधार लाने का कार्य करें। विशेषकर वित्तीय समावेशन वित्तीय, कौशल विकास के क्षेत्र में और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य तथा पोषण एवं बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कहा कि बच्चों में हैंड वॉश व साफ-सफाई की नियमित आदत डलवाएं।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0 रा0) उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आर राम्या, जिला विद्यालय निरीक्षक, उपनिदेशक कृषि जिला, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक से *पूर्व संयुक्त सचिव शिक्षा, भारत सरकार द्वारा जनपद के ग्राम पंचायत बनौली कला, सीकरी तथा संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया का भ्रमण कर वहां नीति आयोग के अंतर्गत कराए गए विभिन्न कार्यक्रमों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। ग्राम सभा बनौली कला में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयो में नीति आयोग के अंतर्गत बच्चों के लिए फर्नीचर की व्यवस्था एवं उपस्थित बच्चों से पूछताछ कर पढ़ाई की गुणवत्ता की जानकारी ली गई।*

 

संयुक्त सचिव शिक्षा द्वारा अपने भ्रमण के दौरान ग्राम सीकरी स्थित मॉडल पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया। यहां कंप्यूटर कक्ष, सभागार, परिसर की साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
तत्पश्चात संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओ का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान आक्सीजन प्लांट, नवजात शिशु कक्ष आदि का भ्रमण कर आवश्यक निर्देश दिये। परिसर में निर्माणाधीन बायोमेडिकल कक्ष का कार्य 15 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, अपर जिलाधिकारी (वि० रा0) उमेश मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर अविनाश कुमार, उप जिलाधिकारी पीडीडीयू,,पीडी डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *