Monday, May 6, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः चकिया में दो दिवसीय प्रशिक्षण हुआ प्रारंभ, लखनऊ से ट्रेनरों ने दिया…..ग्राम प्रधान व एसएचजी के सदस्यों को बताया गया दायित्वों एवं चुनौतियों को…. बीडीओ व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने किया शुभारंभ……

चकिया, चंदौली। स्थानीय ब्लाक सभागार में सोमवार की सुबह 11 बजे से राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत टीआरआई एवं एसएचजी कन्र्वजन हेतु ग्राम प्रधान एवं सक्रिय एसएचजी सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ खंड़ विकास अधिकारी विकास सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संजय यादव ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस दौरान प्रशिक्षक ने विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए जानकारियां दी।

सभागार में आयोजित दो दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विकास खंड के ग्राम प्रधान व ब्लाक स्तर के स्वयं सहायता समूह के सक्रिय सदस्य मौजूद रहें। शुभारंभ के दौरान खंड विकास अधिकारी ने कहा कि पंचायतीय राज्य प्रणाली व स्वयं सहायता समूह और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन भारत सरकार की तीन ऐसी प्रमुख पहल है जिसका उद्देश्य ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाना और सतत विकास को बढ़ावा देना है। ये पहल व्यक्तिगत रुप से अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में सफल रही है। लेकिन बेहतर परिणाम प्राप्त करने और अपने प्रयासों के प्रभाव में बृद्धि हेतु अभिशरण की आवश्यता है। वहीं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संजय यादव ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि अंतिम व्यक्ति तक संचालित योजनाएं निष्पक्षता के साथ पहुंचे। आप सभी के समन्यवय से यह योजनाएं पहुंच रही है। नारी वंदन कानून से महिलाओं और आत्म निर्भर होंगी। स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं आज आत्म निर्भर होकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है। प्रशिक्षण में निदेशालय से आये प्रशिक्षक सुरेन्द्र नाथ सिंह और विरेन्द्र श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में महिला सभा एवं बाल सभा का अनिवार्य रुप से गठन किया गया है। सतत विकास लक्ष्यों का स्थानीय करण के नौ विषयों में से तीसरा विषय बाल हितैशी गांव जिसकी परिकल्पना है यह सुनिश्चित करना कि बच्चे पूर्ण विकसित होने तक अपने अस्तित्व, विकास, भागीदारी व सुरक्षा के आधिकारों का आनंद लेने में सक्षम बने। इस परिकल्पना को साकार करने में बाल सभा का विशेष भूमिका है। इसी प्रकार महिला हितैशी गांव की भी परिकल्पना है। वहीं उन्होंने ग्राम संगठन, कलस्टर, लेवर संगठन क्या है उसके दायित्वों, कार्यो एवं चुनौतियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

इस दौरान ग्राम प्रधान शीतला देवी, अजय कुमार सिंह, दिनेश सिंह, संतोष कुमार कुशवाहा, राजा राम पांडेय, प्रवीण कुशवाहा, राम नरेश, साधना, अरुन कुमार यादव, राम अवध, पूनम सिंह, आरती, काली, मालती, गीता शर्मा, मीरा, कलावती, उषा, पार्वती, मंजू, बिन्दू, सुनिता गुप्ता मौजूद रही।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *