Saturday, May 4, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

बिना परमिशन के ग्राम सभा की जमीन में लगा दी डॉ अंबेडकर की प्रतिमा

 

चकिया, चंदौली पूर्वांचल पोस्ट न्यूज़

विकास खंड के नेवाजगंज गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर के पिछले हिस्से में स्थित ग्राम सभा की जमीन में बीती रात दलित समुदाय के लोगों द्वारा बिना किसी परमिशन के डॉ भीमराव अंबेडकर की 10 फुट की प्रतिमा की स्थापना कर दी गई| सुबह खेत की तरफ गए ग्रामीणों ने चबूतरे के ऊपर स्थापित प्रतिमा को देखा तो अवाक रह गए| ग्रामीणों ने मामले की जानकारी से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को अवगत कराया है|

नेवाजगंज गांव में प्राइमरी स्कूल के पास ग्राम सभा की जमीन में बीती रात राजनीतिक लाभ और कब्जा करने के मकसद से बिना किसी मंजूरी के कुछ लोगों ने इकट्ठा होकर 24 घंटे में सरकारी जमीन पर डॉ.भीमराव अंबेडकर की 10 फूट की आदमकद प्रतिमा स्थापित कर दी है| जब कि किसी भी सरकारी भूमि पर जिला प्रशासन और शासन की अनुमति के बगैर किसी भी तरह की मूर्ति स्थापना पर प्रतिबंध है|रात्रि में  की गयी मूर्ति स्थापना के बाद गांव में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया है|

उपजिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि दलित समुदाय के लोगों द्वारा ग्राम प्रधान के इशारे पर मूर्ति स्थापना किए जाने की सूचना प्राप्त हुई है| मामले की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी| कहा कि अगर ग्राम सभा की जमीन हुई तो मूर्ति को हटवा दिया जाएगा|

फोटो- नेवाजगंज में ग्राम सभा की जमीन पर बिना परमिशन के स्थापित डॉ अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *