Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः जिलाधिकारी ने खेत में जाकर कराई क्रॉप कटिंग, गेहूं की उपज का किया…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

जिले में गेहूं की फसल पूरी तरह से पक कर तैयार हो चुकी है

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के किसानों को अच्छी आमदानी की उम्मीद भी है

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने चकिया तहसील अंतर्गत ग्राम पुरवा तहसील चंदौली के किसान राजाराम पुत्र मूरत, राहुल पुत्र ओमप्रकाश के खेत पर जाकर गेहूं की क्रॉप कटिंग कराया।

कास्तकार राजाराम के खेत की औसत 40 कुन्तल प्रति हेक्टेयर, दूसरे कास्तकार राहुल के खेत से 41 कुन्तल प्रति हेक्टेयर प्राप्त हुआ। इस प्रकार दोनों किसानों की औसत उपज लगभग 41 क्विंटल प्रति हेक्टेयर गेहूं की उपज प्राप्त हुई।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में गेहूं की फसल पूरी तरह से पक कर तैयार हो चुकी है। प्रति हेक्टेयर गेंहू की फसल का पैदावार की जानकारी आज निरीक्षण कर ली गई। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के किसानों को अच्छी आमदानी की उम्मीद भी है। क्रॉप कटिंग में की गई गणना से इसकी पूरी संभावना है कि इस बार उपज अच्‍छी होगी।

इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक रवि प्रकाश श्रीवास्तव, क्षेत्रीय लेखपाल राजेश कुमार, क्राफ्ट कटिंग इंस्पेक्टर मनोज कुमार जायसवाल, ग्राम प्रधान देवेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *