Monday, April 29, 2024
नई दिल्ली

जब बाइक सवार तीन मजदूरों के सामने आ गया तेंदुआ……जानिए फिर कैसे बची जान…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

पीलीभीत। अमरिया क्षेत्र के सूरजपुर में तेंदुए की चहलकदमी कम नहीं हो रही है। बुधवार शाम सात बजे गन्ने की छिलाई कर घर वापस लौट रहे मजदूरों के सामने तेंदुआ आने से उनके पसीने छूट गए। मोटरसाइकिल छोड़कर शोर.शराबा करके मजदूरों ने अपनी जान बचाई। सूरजपुर निवासी ग्राम प्रधान परमवीर सिंह पैरी ने बताया कि गांव रफियापुर निवासी मजदूर भूपेंद्र, सनी, धर्मेंद्र देर शाम उनके खेत से गन्ने की छिलाई कर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह लोग मोटरसाइकिल से सूरजपुर गन्ना केंद्र के निकट पहुंचे, तभी मोटरसाइकिल के सामने एक तेंदुआ सड़क पर आ गया। तेंदुआ देखते ही तीनों के पसीने छूट गए। मोटरसाइकिल छोड़कर शोर.शराबा करते हुए भागकर जान बचाई। परमवीर सिंह का कहना है कि इससे पहले भी तेंदुआ लगातार आस पास चहलकदमी करते देखा जा रहा है। तेंदुए ने लगातार उत्पात मचा रखा है। सूचना पर पहुंचकर वन दारोगा सोनी सिंह, कैलाश कुमार चेतन कुमार ने तेंदुए के पगचिह्न ट्रेस कर ग्रामीणों को सतर्क

किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *