Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशकानपुर

असली ब्रांड की शराब की बोतल में पानी मिलाकर बेचता था शातिर, एसटीएफ ने दबोचा…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

कानपुर। विभिन्न ब्रांड की नकली अंग्रेजी शराब बनाकर बेचने वाले शातिर को पुलिस ने टीपी नगर बाबूपुरवा से धर दबोचा। बकरमंडी बजरिया निवासी आरोपित अंकुर की निशानदेही पर बाबूपुरवा में छापेमारी करके 19400 ढक्कन भी टीम ने बरामद किए हैं। उसने बताया कि बोतलों से शराब निकालने के बाद उसमें पानी मिलाकर बेच देता था।

बीते 25 मार्च को ट्रेनी सीओ सृष्टि ङ्क्षसह की अगुवाई में महाराजपुर पुलिस के साथ सुजौली जाफरगंज फतेहपुर निवासी राजीव कुमार गुप्ता को 25 हजार ढक्कन और 50 हजार क्यूआर कोड के साथ गिरफ्तार किया गया था। उससे दिल्ली के नांगलोई में ढक्कन और क्यूआर कोड बनाने वाली फैक्ट्रियां संचालित होने का इनपुट मिला था। इसके बाद, दिल्ली के वीरेंद्र कुमार राय, मुकेश मित्तल और अशोक कुमार चौहान को गिरफ्तार किए गए। आरोपितों के पास से 1.25 करोड़ से अधिक के माल और मशीनें बरामद हुई थीं। एसटीएफ आगे की कड़ी तलाश रही थी। इस बीच, बकरमंडी बजरिया निवासी आरोपित अंकुर हत्थे चढ़ गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *